ओवैसी ने खुद को बताया 'घुसपैठियों का बाप', पीएम मोदी को दी चुनौती | Owaisi calls himself 'father of intruders', challenges PM Modi

ओवैसी ने खुद को बताया ‘घुसपैठियों का बाप’, पीएम मोदी को दी चुनौती

ओवैसी ने खुद को बताया 'घुसपैठियों का बाप', पीएम मोदी को दी चुनौती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : February 5, 2020/4:47 am IST

नई दिल्ली। एआईएमआईएम पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने CAA और NRC को लेकर संसद में जमकर हंगामा किया। संसद भवन में चर्चा के दौरान संशोधित नागरिकता कानून को लेकर ओवैसी ने कहा कि “सीएए नागरिकता देता भी है और लेता भी है।

पढ़ें- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला निकला ‘आप’ सदस्य तो केजरीवाल पर बरसी भाजपा, क…

असम में 5 लाख मुस्लिम के नाम नहीं आए। पर असम के बंगाली हिंदू को सिटीजनशिप देना चाहते हैं…मैं घुसपैठी नहीं, घुसपैठियों का बाप हूं। ओवैसी ने एनपीआर-एनआरसी को एक बताया।

पढ़ें- पति- सास के एक कमरे में सोने से परेशान पत्नी ने की महिला आयोग में श…

शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन पर ओवैसी ने कहा कि खुद को मुस्लिम महिलाओं का भाई कहने वाले नरेंद्र मोदी अब उनके धरने से डरे हुए क्यों हैं। ओवैसी ने पीएम मोदी को चुनौती दी कि वह सदन में आकर जवाब दें कि क्या एनपीआर और एनआरसी जुड़े हैं या नहीं।

पढ़ें- दविंदर सिंह के घर पर एनआईए की 20 सदस्यीय टीम ने मारा छापा, कई दस्ता…

ओवैसी ने पूछा कि सरकार एनआरसी लाएगी या नहीं? ओवैसी ने देश के हालात पर चिंता जाहिर की और कहा कि यह माहौल जर्मनी की याद दिलाता है।

 

 
Flowers