पीएम मोदी ने इस शहर में रखी मेट्रो कॉरिडोर की नींव, गणेश उत्सव के बीच शहरवासियों को दी बड़ी सौगात | PM Modi laid the foundation of Metro Corridor in this city, gave a big gift to the citizens amidst Ganesh Utsav

पीएम मोदी ने इस शहर में रखी मेट्रो कॉरिडोर की नींव, गणेश उत्सव के बीच शहरवासियों को दी बड़ी सौगात

पीएम मोदी ने इस शहर में रखी मेट्रो कॉरिडोर की नींव, गणेश उत्सव के बीच शहरवासियों को दी बड़ी सौगात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : September 7, 2019/8:00 am IST

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणपति उत्सव के बीच मुंबई वासियों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने यहां 19 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले तीन और मेट्रो कॉरिडोर्स की आधारशिला रखी। पीएम ने भारत अर्थ मूवर्स द्वारा निर्मित मेक इन इंडिया मेट्रो कोच का भी उद्धाटन किया। पीएम मोदी खुद मेट्रो कोच में भी बैठे।

read more: नान के तत्कालीन प्रबंधक से 52 लाख वसूलेगी सरकार, प्याज परिवहन घोटाला में आरोप सिद्ध

पीएम ने मुंबई में सबसे पहले विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन भी किए। बता दें पीएम मोदी चंद्रयान-2 की चांद पर लैंडिंग का लाइव टेलिकास्ट देखने के लिए पीएम शुक्रवार को ही बेंगलुरु में इसरो सेंटर पहुंचे थे। शनिवार सुबह वैज्ञानिकों को संबोधित करने के बाद पीएम मुंबई पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी और सीएम देवेंद्र फडणवीस पहुंचे।

read more: पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों का बढ़ाया हौसला, विज्ञान में कभी विफलता नहीं होती, केवल प्रयोग और प्रयास होते हैं

पीएम मोदी वहां से विले पार्ले स्थित तिलक मंदिर पहुंचे और गणपति बप्पा के दर्शन किए। यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा की। पीएम मोदी ने मेट्रो प्रॉजेक्ट्स की नींव रखते हुए मेट्रो का विजन डॉक्युमेंट भी जारी किया। पीएम मोदी ने जिन तीन मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी उनमें 9.2-किलोमीटर लंबाई वाला गैमुख-शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो-10 कॉरिडोर, 12.8 किलोमीटर वाला वडाला-सीएसटी मेट्रो -11 कॉरिडोर और 20.7 किलोमीटर कल्याण-तलोजा मेट्रो -12 कॉरिडोर शामिल हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/vnvHHYoJV2w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers