PM मोदी आज नए संसद भवन के निर्माण के लिए करेंगे भूमिपूजन, शिलान्यास समारोह के दौरान सर्व धर्म प्रार्थना होगी, 2022 तक बनकर हो जाएगा तैयार | PM Modi will do Bhoomipujan for construction of new Parliament building today All religious prayers will be held during the foundation stone ceremony, will be ready by 2022

PM मोदी आज नए संसद भवन के निर्माण के लिए करेंगे भूमिपूजन, शिलान्यास समारोह के दौरान सर्व धर्म प्रार्थना होगी, 2022 तक बनकर हो जाएगा तैयार

PM मोदी आज नए संसद भवन के निर्माण के लिए करेंगे भूमिपूजन, शिलान्यास समारोह के दौरान सर्व धर्म प्रार्थना होगी, 2022 तक बनकर हो जाएगा तैयार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : December 10, 2020/4:05 am IST

नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का भूमि पूजन करेंगे। नए संसद भवन के निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 12:55 बजे शुरू होगा।  पीएम नरेंद्र मोदी भूमिपूजन और शिलान्यास दोपहर एक बजे करेंगे। इसके पश्चात डेढ़ बजे सर्व धर्म प्रार्थना होगी और दोपहर सवा दो बजे पीएम मोदी समारोह को संबोधित करेंगे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 200 लोगों को निमंत्रण दिया गया है।  केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य सहित सभी लाइव वेबकास्ट के जरिए भूमि पूजन समारोह में मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में ताबड़तोड़ चाकू से हमला, दोस्त ने ही ली जान

बता दें कि अक्टूबर 2022 तक नए संसद भवन का निर्माण पूरा करने की तैयारी है, ताकि देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इसी भवन में सत्र का आयोजन हो सके।

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की संसद में उठा किसान आंदोलन का मुद्दा, उलझन में प्रधानमंत्री ने कहा- यह भारत-

बता दें कि नए संसद भवन में लोकसभा का आकार मौजूदा आकार से से तीन गुना ज्यादा होगा।  वहीं राज्य सभा की बैठक व्यवस्था में भी बढ़ोतरी की जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक अगले 100 सालों तक की स्थिति को ध्यान में रखकर नए संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है। नए  संसद भवन के डिजाइन में वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बेहतर सुविधाओं, पर्याप्त स्थान और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रावधान किया गया है । बता दें कि  कुल 64 हजार 500 वर्गमीटर क्षेत्र में नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से कराया जाएगा।