किराए के मकान पर दबिश देकर पुलिस ने किया नशे के काले कारोबार का भांडाफोड़, 10 लाख की नशीली दवाएं जब्त, 4 गिरफ्तार | Police Sized 10 lakh Drugs in Durgm 4 arrested

किराए के मकान पर दबिश देकर पुलिस ने किया नशे के काले कारोबार का भांडाफोड़, 10 लाख की नशीली दवाएं जब्त, 4 गिरफ्तार

किराए के मकान पर दबिश देकर पुलिस ने किया नशे के काले कारोबार का भांडाफोड़, 10 लाख की नशीली दवाएं जब्त, 4 गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : January 2, 2020/9:23 am IST

दुर्ग: पुलिस की टीम ने गुरुवार को एक मकान से भारी मात्रा में नशीली दवा जब्त की है। जब्त की गई नशीली दवाओं की अनुमानित लागत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले 4 युवकों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि गिरोह के तार दूसरे राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल मामले में पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है। मामले में एसएसपी अजय यादव ने खुलासा किया है।

Read More: राजधानी रायपुर में बेमौसम बरसात, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा- 4 जनवरी तक हो सकती है बारिश, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने गुरुवार को एक मकान पर दबिश दी। यहां पुलिस ने 60 पेटी कोडीन फास्फेट सिरप, 7600 अल्प्राजोलम टेबलेट, 1584 स्पॉस कैप्सूल बरामद की है। बताया जा रहा है कि मनोज रमानी, अमृत देवांगन,सुमित भोई,अमन प्रीत सिंह इस मकान को किराए पर ले रखे थे और यहां से नशे के व्यापार का संचालन करते थे।

Read More: CBSE का फरमान, 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मकान के अलग—अलग हिस्सों में नशीली दवाओं को ​छीपाकर रखा था। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और इन दवाओं को ​कहां खपाया जाता था। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

Read More: भूपेश सरकार ने धान के MSP के सबंध में अन्य राज्यों से मंगाई जानकारी, किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान करने कवायद शुरू