लॉक डाउन के कारण कम हुआ रायपुर का प्रदूषण, 148 का आंकड़ा पहुंचा 76 AQI तक | Pollution of Raipur reduced due to lock down

लॉक डाउन के कारण कम हुआ रायपुर का प्रदूषण, 148 का आंकड़ा पहुंचा 76 AQI तक

लॉक डाउन के कारण कम हुआ रायपुर का प्रदूषण, 148 का आंकड़ा पहुंचा 76 AQI तक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : March 21, 2020/11:27 am IST

रायपुर। कोरोना के खौफ से चारों तरफ अभी से कर्फ्यू के हालात नजर आ रहे हैं। वहीं आज राजधानी में लॉक डाउन लगने से प्रदूषण में भारी कमी आई है। कई जगहों में एयर क़्वालिटी इंडेक्स में जबरदस्त सुधार हुआ है। लॉक डाउन के कारण 148 AQI का आंकड़ा 76 AQI तक पहुंच गया।

Read More News: राष्ट्रीय आपदा में मुनाफाखोरी छोड़ सहयोग करें व्यापारी, मास्क..सेने

उल्लेखनीय है कि राजधानी में कोरोना का एक केस सामने आया है। जिसके बाद सरकार लगातार लोगों को घर में ही रहने की अपील कर रही है। इस बीच राज्य सरकार ने सरकारी दफ्तरों के अलावा बस, ट्रेनें, दुकानें सभी जगहों में बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।

Read More News: 168 देशों में कोरोना वायरस फैलने के बाद चीन में लगा ब्रेक, अब तक एक भी मौत की

वहीं आज सरकार की अपील लोगों पर साफ दिख रही है। सुबह-सुबह कुछ एक दुकानें खुली। इसके बाद सभी जगहों में लॉक डाउन जैसे हालात दिखे। जिसके चलते बुरी स्थिति में पहुंचे प्रदूषण संतोषजनक स्तर पर पहुंचा। 76 AQI तक पहुंचने का खुलासा रायपुर स्मार्ट सिटी के एयर सेंसर से हुआ है। रायपुर के सभी चौराहों में हवा साफ हुई।

Read More News: मध्यप्रदेश में सीएम की रेस में आगे चल रहे ये नाम, लाबिंग के लिए पहुंचे दि