प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात', जनता से मांगे थे सुझाव, 76वें कड़ी का प्रसारण आज | Prime Minister Modi's 'Mann ki Baat', suggestions were sought from the public, telecast of 76th episode toda

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’, जनता से मांगे थे सुझाव, 76वें कड़ी का प्रसारण आज

प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात', जनता से मांगे थे सुझाव, 76वें कड़ी का प्रसारण आज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : April 25, 2021/1:39 am IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’  के 76वें संस्करण के दौरान देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने अपने इस कार्यक्रम के लिए जनता से उनके विचार और सुझाव मांगे थे।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में बढ़ाया गया लाॅकडाउन, जानिए कौन सा जिला कब तक रहेगा लाॅक और किन सेवाओं को मिल छूट

इससे पहले उन्होंने अपने मन की बात 28 मार्च को की थी। साल 2014 से ही प्रधानमंत्री जनता से समय-समय पर मन की बात करते हैं, जिसके लिए जनता से कई विषयों पर उनके सुझाव और विचार मांगे जाते हैं।

पढ़ें- नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, सिमगा के निजी अस्पताल क…

इसके लिए MyGov या NaMo App पर लोग अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं। इसके आलावा, टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल करके या अपना मैसेज रिकॉर्ड करवा सकते हैं या फिर 1922 पर मैसेज भी दिया जा सकता है।