स्काई वॉक के बाद केनाल लिंकिंग रोड पर उठे सवाल, अधूरे निर्माण कार्य से परेशानी | Question on Canal Linking Road of bhilai

स्काई वॉक के बाद केनाल लिंकिंग रोड पर उठे सवाल, अधूरे निर्माण कार्य से परेशानी

स्काई वॉक के बाद केनाल लिंकिंग रोड पर उठे सवाल, अधूरे निर्माण कार्य से परेशानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : March 12, 2019/3:37 am IST

भिलाई। राजधानी रायपुर में स्काई वॉक की तरह ही भिलाई में 27 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से बन रहे केनाल लिंकिंग रोड की उपयोगिता पर सवाल उठ रहे हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में इसका निर्माण बहुत तेजी से हो रहा था, लेकिन अब इसकी रफ्तार बहुत सुस्त हो गई है।

पढ़ें-गुजरात में 58 साल बाद CWC की बैठक, हार्दिक पटेल थामेंगे कांग्रेस का हाथ

इसका नुकसान खुर्सीपार क्षेत्र की 30 हज़ार की आबादी को उठाना पड़ रहा है। नाले की गंदगी, अधूरा पड़ा मलबा, सड़क किनारे टूटे पाइपलाइन और धूल से लोग परेशान हैं। अप्रैल 2018 में केनाल रोड बनाने का काम शुरू हुआ था। 3 किलोमीटर लंबी और 14 मीटर चौड़ी सड़क को बनाने के लिए कई लोगों को अपना आशियाना तोड़ना पड़ा, लेकिन ढाई सौ घरों को ही विस्थापित किया गया।

पढ़ें-भोपाल FSL लैब ने लौटाया अंतागढ़ टेपकांड का ऑडियो पेनड्राइव, कहा- यहां जांच संभव नहीं

रहवासियों और महापौर के विरोध के बाद भी काम चलता रहा, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलते ही काम ठप हो चुका है। भिलाई नगर निगम के आयुक्त ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। वहीं भिलाई के महापौर और विधायक देवेंद्र यादव अब नए सिरे से काम करने की बात कर रहे हैं।