निजी लैब में कोरोना सैंपल की जांच में आई कमी, 45 लाख रु घटा खर्च | Reduction in corona sample examination in private lab Rs 45 Lakh Reduced Spending

निजी लैब में कोरोना सैंपल की जांच में आई कमी, 45 लाख रु घटा खर्च

निजी लैब में कोरोना सैंपल की जांच में आई कमी, 45 लाख रु घटा खर्च

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 18, 2020/3:26 am IST

भोपाल। निजी लैब में अब कोरोना सैंपल की जांच में कमी आई है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद की “सुप्राटेक” नाम की निजी लैब से
हर दिन 6000 कोरोना के सैंपलों की जांच की जा रही थी, इसमें भारी कमी आई है। ये आंकड़ा घटकर 2000 के करीब पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- 30 सितंबर तक आधार कार्ड से लिंक करवा लें अपना राशन कार्ड, वरना हो स…

बता दें कि प्रायवेट लैब में जांच के लिए हर दिन 1.25 करोड़ रु खर्च किए जा रहे थे, ताजा स्थिति के मुताबिक हर दिन करीब 45 लाख रु खर्च घटा है। बता दें कि
एक सैंपल की जांच के लिए लैब को 1980 रु का भुगतान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- सेना प्रमुख एलओसी के पास स्थिति का जायजा लेने जम्मू कश्मीर के दौरे पर

किट सस्ती होने के बाद जांच खर्च घटकर 900 से 1000 रुपये तक आ गया है। निजी लैब का अनुबंध खत्म करने के लिए मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सप्लाई कॉर्पोरेशन ने पत्र लिखा है। सुप्राटेक लैब में एक जुलाई से मध्यप्रदेश के कोरोना सैंपलों की जांच कराई जा रही है।

 
Flowers