शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाएं गृह मंत्री से करेंगी मुलाकात, सीएए का मतलब समझाएंगे शाह | Shahin Bagh protesting women to meet home minister, Shah will explain the meaning of CAA

शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाएं गृह मंत्री से करेंगी मुलाकात, सीएए का मतलब समझाएंगे शाह

शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाएं गृह मंत्री से करेंगी मुलाकात, सीएए का मतलब समझाएंगे शाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : February 15, 2020/9:56 am IST

नई दिल्ली। सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का एक गुट गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाला है। महिलाओं ने गृह मंत्री के प्रस्ताव का स्वीकार कर ये फैसला किया है। रविवार को प्रदर्शनकारी महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल अमित शाह से मिल सकता है।

पढ़ें- आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने वाले पूर्व अफसर पर लगा PSA, आ…

बता दें गृह मंत्री ने हाल ही में बयान दिया था कि सीएए को लेकर जिन्हें भी आपत्ति है वो मुझसे मुलाकात कर सकता है। वे उनसे इस मसले पर बात करने को तैयार हैं।

पढ़ें- क्या चुनावी हथकंडा था शाहीन बाग का प्रदर्शन? पहले के मुकाबले कम हुई…

सीएए को लेकर प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच भी मतभेद हो गए हैं। एक गुट मीटिंग के पक्ष में है जबकि दूसरा विरोध में है।

पढ़ें- भारत की तुर्की को दो टूक, जम्मू कश्मीर पर न करें बात तो दोनों देशों के लिए अच…

सीएए के साथ एनसीआई और एनपीआर का विरोध कर रही महिलाओं ने गृह मंत्री का प्रस्ताव स्वीकार कर इस मसले पर अपनी बात रखेंगी। रविवार दो बजे गृह मंत्री से उनकी मुलाकात होगी।