शिवराज की तबियत नासाज, बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया विरोध | Shivraj is not well BJP leader Raghunandan Sharma opposed to contesting Lok Sabha election

शिवराज की तबियत नासाज, बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया विरोध

शिवराज की तबियत नासाज, बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया विरोध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : March 12, 2019/9:34 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तबीयत नासाज होने के चलते मंगलवार को चुनाव को लेकर होने वाले सभी दौरे उन्होंने निरस्त कर दिए हैं। उन्हें ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में विजय संकल्प अभियान में शामिल होना था, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह की सलाह दी है।

डॉक्टर्स की सलाह के बाद शिवराज ने अपने सभी दौरे निरस्त कर दिए हैं। वहीं बीजेपी वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव लड़ने का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि शिवराजजी तो अभी विधायक हैं। हर जगह शिवराज ही चुनाव लड़ें, यह प्रवृत्ति ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें : अंतागढ़ टेपकांड, राजेश मूणत की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने तलब की केस डायरी 

रघुनंदन शर्मा ने कहा कि यदि कोई कहे भी पार्टी में उन्हें तो उनको कहना चाहिए कि मैं लोगों को जिताउंगा, अब मैं खुद नहीं लड़ूंगा। उन्हें ऐसी सोच दिखानी चाहिए और कार्यकर्ताओं के सामने आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए।

 
Flowers