लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 340.78 अंक नीचे | Stock Market :

लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 340.78 अंक नीचे

लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 340.78 अंक नीचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 26, 2018/10:23 am IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 340.78 अंक यानी 1.01 फीसदी नीचे उतरकर 33,349.31 पर और निफ्टी 94.90 अंक यानी 0.94 प्रतिशत गिरकर 10,030 पर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र में आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.07 प्रतिशत गिरकर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी चढ़कर बंद हुआ निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.08 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। वहीं बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में गिरावट रही। बैंक निफ्टी 396 अंक उतरकर 24421 पर बंद हुआ। साथ ही, निफ्टी ऑटो में 0.12 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.32 फीसदी की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान सरकार आतंकियों पर मेहरबान, आतंकी हाफिज सईद के संगठन प्रतिबंधित सूची से हटे 

टॉप गेनर्स में आज यूपीएल, टाटा मोटर्स, टाइटन, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, रिलायंस, टाटा स्टील रहे जबकि टॉप लूजर्स यस बैंक, एचसीएल टेक, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, टीसीएस के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers