कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 181 अंक चढ़ा | stock market closed at end of trading weekend Sensex up 181 points

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 181 अंक चढ़ा

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 181 अंक चढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : January 4, 2019/11:12 am IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स आज 181 अंकों की तेजी लेकर 36695 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55 अंकों की बढ़त के साथ 10,727 अंक पर बंद हुआ।

कारो्बारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में आईनॉक्स लेजर लिमिटेड के शेयर्स में 5.79 फीसदी, आईडीएफसी बैंक में 5.36 फीसदी, सिंडिकेट बैंक में 5.30 फीसदी, भारती इंफ्राटेल में 5.15 फीसदी और पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 5.08 फीसदी की तेजी आई। जबकि निफ्टी में भारती इंफ्राटेल में 2.67 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.44 फीसदी, बीपीसीएल में 1.67 फीसदी, ओएनजीसी में 1.62 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर्स में 1.26 फीसदी की तेजी रही।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा टेस्ट, दूसरे दिन भारत ने 7 विकेट खोकर 622 पर घोषित की पहली पारी 

इसी तरह सेंसेक्स में शोभा लिमिटेड के शेयर्स में 4.20 फीसदी, परसिसटेंट सिस्ट्मस लिमिटेड में 4.03 फीसदी, पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 3.88 फीसदी, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड में 3.33 फीसदी और सेंट्रल बैंक के शेयरों में 3.25 फीसदी की गिरावट आई। निफ्टी में टीसीएस में 2.82 फीसदी, इंफोसिस में 2.24 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी में 1.87 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.69 फीसदी और विप्रो के शेयर्स में 1.43 फीसदी की गिरावट रही।

 
Flowers