निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता से पूछताछ की तारीख टली, 12 जून को होना होगा पेश | Suspended IPS Mukesh Gupta date of intoragation has been postponed

निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता से पूछताछ की तारीख टली, 12 जून को होना होगा पेश

निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता से पूछताछ की तारीख टली, 12 जून को होना होगा पेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 6, 2019/9:21 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित फोन टेपिंग मामले में आरोपी बनाए गए निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को आज (6 जून) की बजाय अब 12 जून को EOW के समक्ष पेश होना होगा। पहले उन्हें आज पेश होना था लेकिन ईओडब्ल्यू ने उनके पेश होने की तारीख आगे बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि निलंबितआईपीएस मुकेश गुप्ता से फोन टेपिंग और नान घोटाले की जांच में अनियमितता मामले में पूछताछ की जानी है। इससे पहले गत 21 मई को उन्हें ईओडब्ल्यू के सामने पेश होना था। लेकिन बेटी की बीमारी का हवाला देते हुए पेश होने में असमर्थता जताते नई तारीख मांगी थी। इस पर उन्हें 6 जून की तारीख दी गई थी।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर किया त्रिकोणासन का वीडियो, योग करने का दिए संदेश 

6 जून को पेश होने की उनकी तारीख को अब 12 जून किस आधार पर बढ़ाया गया है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि इससे पहले उनसे एक बार पूछताछ हो चुकी है। ईओडब्ल्यू ने तब उनसे 16 बिंदुओं पर पहले से पहले से तैयार किए गए सवाल पूछे थे।

 
Flowers