ब्रिटेन में सबसे अमीर लिस्ट में फिर हिंदुजा बंधुओं का नाम, 1.36 अरब पाउंड से बढ़कर 22 अरब पाउंड की हुई संपत्ति | The name of the Hinduja brothers, richest in the British list, increased from £ 1.36 billion to 22 billion pounds

ब्रिटेन में सबसे अमीर लिस्ट में फिर हिंदुजा बंधुओं का नाम, 1.36 अरब पाउंड से बढ़कर 22 अरब पाउंड की हुई संपत्ति

ब्रिटेन में सबसे अमीर लिस्ट में फिर हिंदुजा बंधुओं का नाम, 1.36 अरब पाउंड से बढ़कर 22 अरब पाउंड की हुई संपत्ति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : May 12, 2019/11:38 am IST

नई दिल्ली। हिंदुजा बंधु के नाम से मशहूर गोपीचंद और श्रीचंद ने एक बार फिर ब्रिटेन का सबसे अमीर होने का ताज अपने नाम किया है। इनका वाहन, तेल, गैस समेत कई क्षेत्रों में इनका बेहतर व्यवसाय चलता है।

ये भी पढ़ें: शीला दीक्षित ने केजरीवाल को दिया भोजन का न्योता, कुमार विश्वास ने ली चुटकी तो कहा- तुम 

बता दे कि, ब्रिटेन की सूची में हिंदुजा बंधु फिर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। 2018 में जारी हुई लिस्ट में ब्रिटेन के उद्योगपति सर जिम रैटक्लीफ हिंदुजा बंधुओं को पीछे करके पहला स्थान हासिल किए थे, लेकिन 2019 की सूची में हिंदुजा बंधुओं ने उन्हें काफी पीछे कर दिया है। पिछले साल से हिंदुजा बंधु की संपत्ति 1.36 अरब पाउंड से बढ़कर 22 अरब पाउंड हो गई है।

ये भी पढ़ें: पायलट की समझदारी से बड़ा हादसा टला, अगले पहिये के जरिए कराई लैंडिंग

2019 की जारी लिस्ट में दूसरे स्थान पर यूबेन बंधु हैं। डेविड और साइमन रयूमेन प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं, उनकी कुल संपत्ति 18.66 अरब पाउंड है। वहीं चौथे स्थान पर सर लेन ब्लावत्निक हैं, जिनकी संपत्ति 14.8 अरब पाउंड है। इससे पहले की अगर बात की जाए तो हिंदुजा बंधु 2014 और 2017 में भी सूची में पहले स्थान थे।