राजधानी के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, इस वजह से लोगों को हो सकती है पानी की किल्लत | There will be no water in these areas of the capital today, due to this people may have water shortage

राजधानी के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, इस वजह से लोगों को हो सकती है पानी की किल्लत

राजधानी के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, इस वजह से लोगों को हो सकती है पानी की किल्लत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : May 7, 2021/3:42 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के 5 वार्डों में आज पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। पानी टंकी का वाल्व को बदलने के कारण आज पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिसके चलते शहरवासियों को आज पानी की किल्लत हो सकती है।

Read More News: रेमडेसिविर लेकर पहुंचा विमान रनवे पर हुआ क्रैश, दोनों पायलट को आई हल्की चोटें

जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 57 के सम्पूर्ण क्षेत्र और 44, 45, 46, 47 वार्ड के कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई आज नहीं होगी। जिसके चलते लोगों को परेशानी हो सकती है। बता दें कि शहर के बैनरबाजार इलाके में पानी टंकी का वाल्व फटने से लगातार 24 घंटे पानी की सप्लाई हो रही है।

Read More News:  तीन दिन के पांच बच्चों की गूंजी किलकारी, सभी नवजात की मां हैं संक्रमित 

आमल ऐसा है कि नगर ​का पूरा पानी सड़क पर बह रहा है। वहीं आज इसकी मरम्मत किया जाएगा। निगम अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही समस्या को सुधार लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि बैरनबाजार इलाके में 600 एमएम का सफाई वाल्व लगा था। वहीं खराब होने के बाद निगम का पानी सड़क पर बह रहा है। शुक्रवार को ठीक कर लिया जाएगा।

Read More News:  प्रेमी के साथ भागी प्रेमिका, तो युवती के चाचा ने युवक के पिता को कर लिया अगवा

 
Flowers