राजधानी में आगामी 5 दिनों तक रहेगा भीषण जल संकट, फिल्टर प्लांट में सुधार कार्य से प्रभावित रहेगी जल आपूर्ति | There will be severe water crisis in the capital for the next 5 days Water supply will be affected due to improvement in filter plant

राजधानी में आगामी 5 दिनों तक रहेगा भीषण जल संकट, फिल्टर प्लांट में सुधार कार्य से प्रभावित रहेगी जल आपूर्ति

राजधानी में आगामी 5 दिनों तक रहेगा भीषण जल संकट, फिल्टर प्लांट में सुधार कार्य से प्रभावित रहेगी जल आपूर्ति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : November 19, 2019/1:21 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में 5 दिनों तक भीषण जल संकट रहेगा। बुधवार शाम से 8 में से 4 जोन के वार्डों में नल नहीं आएंगे। आगामी 5 दिनों तक शहर में 50 प्रतिशत कम जल आपूर्ति होने की सूचना जल प्रदाय विभाग ने दी है।

ये भी पढ़ें- ट्रक में सो रहा था ड्राइवर, जब नींद खुली तो सामने पड़े थे लाखों रुप…

150 mld प्लांट में पैनल लगाने के लिए समय- समय पर फिल्टर प्लांट को बंद किया जाएगा, इस वजह से आगामी 5 दिनों तक शहर में 50 प्रतिशत कम जल आपूर्ति होगी।

ये भी पढ़ें- सदन में लगे ‘फारुक अब्दुल्ला को रिहा करो’ के नारे, दो बजे तक के लिए…

भारी जल संकट को लेकर नगर निगम अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था करने का दावा किया है। निगम ने, प्रभावित क्षेत्रों में पानी को टैंकर से सप्लाई किए जाने का दावा किया है। निगम ने अन्य किसी स्थिति के लिए 4 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र से पहले टीएमसी सांसद नुसरत जहां की बिगड़ी तबियत, अपोल…

अमृत मिषन में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत 150 एमएलडी इंटकवेल में एक नगर वीटी तथा 3 नग पैनल स्थापित करने के दौरान शहर के 19 टंकियों से जुडे क्षेत्रों में 60 प्रतिषत तक पेयजल सप्लाई हो पायेगी। पानी की कमी की स्थिति में टैंकर से पानी सप्लाई किया जायेगा। इस दौरान सहायक अभियंता जल श्री पी.डी. घृतलहरे मो. नं. 7489051529 को समन्वयक बनाया गया है। उनके साथ जोन क्रमांक 2 में उपअभियंता श्री प्रभाकर शुक्ला मो. नं. 9406016807, जोन क्रमांक 3 में श्री रवि साहू मो. नं. 9669424062, जोन क्रमांक 4 में श्री अनुराग पाठकर मो. नं. 9424319159, जोन क्रमांक 5 में श्री अतुल बंसल मो. नं. 9691553546, जोन क्रमांक 6 में श्री सुधीर भट्ट मो. नं. 8319399080, जोन क्रमांक 7 में श्री कमलेष मिथलेष मो. नं. 9907407497 और जोन क्रमांक 8 में श्री सागर ठाकुर मो. नं. 7000340452 टैंकर से मांग अनुरूप पेयजल सप्लाई के लिये उपलब्ध रहेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Le0hiZwi9UA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>