मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राजकीय शोक, सभी शासकीय भवनों में आधे झुके रहेंगे राष्ट्रीय ध्वज | Three-day state mourning in Motilal Vora's death in Chhattisgarh

मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राजकीय शोक, सभी शासकीय भवनों में आधे झुके रहेंगे राष्ट्रीय ध्वज

मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय राजकीय शोक, सभी शासकीय भवनों में आधे झुके रहेंगे राष्ट्रीय ध्वज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : December 21, 2020/12:32 pm IST

रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का सोमवार को निधन हो गया। बताया गया कि दो दिन पहले ही उन्हें दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते भर्ती कराया गया था। जहां आज उनका निधन हो गया। मोतीलाल के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। वहीं, छत्तीसगढ़ शासन ने मोतीलाल वोरा के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।

Read More: लापता मां-बेटी की कुएं में मिली लाश, मायके वालों ने पति और देवर पर लगाए गंभीर आरोप

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मोतीलाल वोरा, पूर्व मुख्यमंत्री, अविभाजित मध्यप्रदेश शासन का निधन आज दिनांक 21/12/2020 को हो गया है। उनके दुखद निधन पर राज्य शासन द्वारा दिनांक 21/12/2020 से दिनांक 23/12/ 2020 तक सीन दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राजकीय शोक की अवधि में राज्य में स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। वहीं, शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा यह भी निर्णय किया गया है कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Read More: विधानसभा में गूंजा किसानों की आत्महत्या का मुद्दा, विपक्ष ने की मुआवजा की मांग, सत्ता पक्ष ने लगाया घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप

 
Flowers