ATM कार्ड क्लोनिंग फर्जीवाड़े के आरोपी को पकड़ने के बजाए टीआई ने की दोस्ती, एसपी ने किया लाइन अटैच | TI befriends instead of nabbing accused of ATM card cloning fraud

ATM कार्ड क्लोनिंग फर्जीवाड़े के आरोपी को पकड़ने के बजाए टीआई ने की दोस्ती, एसपी ने किया लाइन अटैच

ATM कार्ड क्लोनिंग फर्जीवाड़े के आरोपी को पकड़ने के बजाए टीआई ने की दोस्ती, एसपी ने किया लाइन अटैच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : January 20, 2020/7:39 am IST

जबलपुर। एटीएम कार्ड क्लोनिंग फर्जीवाड़ा कर फरार आरोपी से दोस्ती निभाने वाले टीआई पर कार्रवाई हुई है। एसपी अमित सिंह ने टीआई नीरज वर्मा को लाइन अटैच किया है।

Read More News: दो चरणों में चुनाव ड्यूटी लगाने से नाराज हुए शिक्षक, चुनाव प्रशिक्ष..

जानकारी के अनुसार आरोपी माजिद मूसा के खिलाफ एटीएम कार्ड क्लोनिंग फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज है। फरार काटने के दौरान उसने ओमती टीआई नीरज वर्मा से व्हाट्सएप के जरिए बातचीत करता था। इस बातचीत की जानकारी पुलिस अफसरों को मिली थी।

Read More News: रणदीप सिंह सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला का निधन, एम्स पहु.

वहीं, टीआई ने ठगी के मामले में फरार मूसा पर कार्रवाई नहीं किया था। लगातार लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद एसपी अमित सिंह ने मामले में कार्रवाई करते हुए टीआई को लाइन अटैच किया। बता दें कि STF ने आरोपी माजिद मूसा को गिरफ्तार किया है।

Read More News: Pariksha Pe Charcha 2020 LIVE Update : PM Narendra Modi का छात्रों .