छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 154 नए मरीज मिले, रायपुर में फिर सबसे ज्यादा 77 केस, देखें जिलेवार आंकड़ें | Today 154 new corona patients were found in Chhattisgarh, again maximum 77 cases in Raipur

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 154 नए मरीज मिले, रायपुर में फिर सबसे ज्यादा 77 केस, देखें जिलेवार आंकड़ें

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 154 नए मरीज मिले, रायपुर में फिर सबसे ज्यादा 77 केस, देखें जिलेवार आंकड़ें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 15, 2020/3:35 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमित मामलों में राजधानी रायपुर हॉट स्पॉट बनते नजर आ रहा है। आज प्रदेशभर में रिकॉर्ड 154 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। एक बार फिर राजधानी में सबसे ज्यादा 77 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं दूसरे ओर प्रदेशभर में आज 49 मरीज स्वस्थ हुए।

Read More News:प्रदेश की राजधानी सहित इस शहर में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दिन में मंडी बंद रखने के निर्देशों की उड़ी धज्जियां
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी रायपुर में आज 77 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 918 हो गई है। इनमें से अब तक 410 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। जबिक 4 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। नए मरीजों की पहचान होने के बाद अकेले राजधानी में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 504 हो गई है।

Read More News:देश में बीते 24 घंटे में 29,429 कोरोना पॉजिटिव मिले, 582 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 9 लाख 36 हजार के पार

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई 1212

प्रदेश में आज नए मरीज मिलने के बाद कुल आंकड़ा 4556 हो गया हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1212 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3324 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। आज 49 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More News: सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 77
नारायणपुर- 19
बिलासपुर- 11
सरगुजा- 10
जांजगीर- 6
कोण्डागांव- 6
दंतेवाड़ा- 6
दुर्ग- 3
कांकेर- 3
राजनांदगांव- 2
बेमेतरा- 2
धमतरी- 2
गरियाबंद- 2
बालोद- 1
बलौदाबाजार- 1
कोरबा- 1
कोरिया- 1
सुकमा- 1

Read More News: कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए 80 बच्चे, 24 घंटों के बाद भी नहीं कराया गया टेस्ट

 
Flowers