कांच मिश्रित चावल मामले में वेयर हाउस अधिकारियों ने दी सफाई, नहीं बांटा जाएगा खामीयुक्त राइस | Wear house officials cleared the glass mixed rice case Will not be Distributed into defective rice

कांच मिश्रित चावल मामले में वेयर हाउस अधिकारियों ने दी सफाई, नहीं बांटा जाएगा खामीयुक्त राइस

कांच मिश्रित चावल मामले में वेयर हाउस अधिकारियों ने दी सफाई, नहीं बांटा जाएगा खामीयुक्त राइस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : June 20, 2019/11:48 am IST

रायपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल के भंडारण में बड़ी खामियां पाई गई हैं। जब बुधवार को खाद्य विभाग ने छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के गोडाउन में दबिश दी तो
खाद्य विभाग ने कांच युक्त चावल के स्टॉक को पकड़ा है। यह कांच मिश्रित चावल 20 बोरों में भरा था। बताया जा रहा है कि वेयर हाउस प्रबंधक पिछले 2 माह से चावल में से कांच छन्नी से अलग करवा रहा था। खाद्य विभाग के टीम ने सैम्पल कलेक्ट कर बयान दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – आंगनबाड़ी खुलने का समय सुबह 7 से 10 बजे तक, राज्य सरकार ने 30 जून तक…

मीडिया के जरिए मामला उजागर होने के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन ने बयान जारी कर सफाई दी है। जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा कि वेंटिलेटर्स के कांच बदलने के दौरान पहले से लगे हुए कांच टूट गए थे कांच के यही टुकड़े चांवल में मिल गए थे। कांच के टुकड़े मिले चावल को अलग किया गया है। इस चावल को वितरण नहीं किया जाएगा । वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर जांच के लिए भेजे जाने की बात विभाग ने कही है।

यह भी पढ़ें – झोलाछाप डॉक्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, औषधि विभाग के छापे से मचा …

बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल के भंडारण में बड़ी खामियां पाई गई हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने जो जांच की है। इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी और दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई होगी। बता दें कि पीडीएस के तहत मिलने वाले चावल की क्वालिटी को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें सामने आ चुकी है। कुछ अरसा पहले यह भी शिकायत आई थी कि चावल में तय मात्रा से ज्यादा कनकी मिलाई जा रही है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/QCnmtv8zssc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers