ये महिला क्यों अपनी ही गाडी जब्त करवाना चाहती है !  | Why these women want to seize their own car!

ये महिला क्यों अपनी ही गाडी जब्त करवाना चाहती है ! 

ये महिला क्यों अपनी ही गाडी जब्त करवाना चाहती है ! 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : July 26, 2017/2:45 pm IST

इंदौर में एक महिला अपने दोपहिया वाहन को जब्त कराने के लिए पुलिस के दरवाजे खटखटा रही है।सेकेण्ड हैण्ड स्कूटर खरीदना उस महिला के लिए आफत का सबब बन गया।गाडी खरीदने के बाद महिला तो पता चला की जो गाडी उसने खरीदी है वो किसी और के नाम पर रजिस्टर्ड है यहां तक की जो नंबर स्कूटर पर डाला है, उसकी पुलिस को एक एक्सीडेंट के मामले में तलाश है।दो थानों के चक्कर काटने के बाद भी स्कूटर जब्त नहीं होने पर महिला ने डीआईजी से गुहार लगायी है।पिपलियाहाना की रहने वाली उषा मंत्री ने तुकोगंज के रहने वाले पराग मेड़के से सेकेण्ड हैंड स्कूटर खरीदा था।इसका वह पिछले कई महीनो से इस्तेमाल भी कर रही है।इस दौरान उसे पता चला कि उस स्कूटर पर डाले नंबर का क्रिमिनल रिकॉर्ड है, जिसकी तलाश तुकोगंज पुलिस को है।अपने वाहन के बारे में उसने पहले तिलक नगर पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसे तुकोगंज थाने भेज दिया।उषा तुकोगंज थाने भी अपने स्कूटर की जब्ती करवाने और पराग द्वारा उसे धोखे से स्कूटर बेचने की शिकायत करने पहुंची, लेकिन तुकोगंज पुलिस ने भी उसकी सुनवाई नहीं की।ऐसे में अब उषा को डर है कि आने वाले समय में उस वाहन से हुए अपराध में उसका नाम न थोप दिया जाए।ऐसे में वह अपने स्कूटर की जब्ती देने के लिए डीआईजी के पास पहुँची है।डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने तुकोगंज थाना प्रभारी को मामले में जल्द कार्रवाई करने के आदेश देने के साथ ही स्कूटर बेचने में धोखाधड़ी किये जाने की जाँच करने के निर्देश दिए है

 
Flowers