Delhi Capitals' foreign player tests positive for COVID-19, team's Pune trip delayed

IPL में कोरोना की एंट्री, दिल्ली की पूरी टीम क्वारंटीन, खिलाड़ियों का लिया गया सैंपल

एक विदेशी खिलाड़ी के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद  फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अगले मैच के लिए पुणे की यात्रा स्थगित करनी पड़ी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : April 18, 2022/12:27 pm IST

मुंबई।  दिल्ली कैपिटल्स टीम के एक विदेशी खिलाड़ी के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद  फ्रेंचाइजी को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अगले मैच के लिए पुणे की यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

टीम को बुधवार को पंजाब किंग्स के  खिलाफ मैच के लिए पुणे रवाना होना था।  समझा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के एक हरफनमौला खिलाड़ी में बीमारी के कुछ लक्षण दिखे, जिसके बाद रैपिड एंटीजन जांच का नतीजा पॉजिटिव आया।

यह भी पढ़ें:  IPL 2022 : मिलर के तूफान में उड़ा चेन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस तीन विकेट से जीता मैच

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने सोमवार को पीटीआई-भाषा से बताया, ‘‘ दिल्ली कैपिटल्स को  आज पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन दल के सभी सदस्यों को अपने-अपने कमरे में ही रुकने के लिए कहा गया है। यह पता लगाने के लिए आरटी पीसीआर किया जा रहा है कि दल में कोविड-19 का कोई प्रकोप तो नहीं है या यह पैट्रिक फरहार्ट जैसा इकलौता मामला है।’’

समझा जाता है कि सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य में भी इसके लक्षण हैं लेकिन उसके आरटी-पीसीआर जांच के नतीजे  का इंतजार है। सूत्र ने कहा, ‘‘ सभी टीमें पुणे के कोनराड होटल में ठहरी हुई हैं, जहां बीसीसीआई ने बायो-बबल बनाया है। दिल्ली कैपिटल्स को यात्रा करनी थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है। जाहिर है कि जांच में जिनके परिणाम नेगेटिव होंगे वे कल आगे की यात्रा पर जाएंगे।’’

यह भी पढ़ें:  मंत्रालय में पदस्थ कर्मचारी ने की आत्महत्या, छठी मंजिल से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

टीम फिजियो फरहार्ट के पिछले सप्ताह जांच में पॉजिटिव आये थे। टीम के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हमें आज यहां से रवाना होना था, लेकिन अगली सूचना तक कमरे में रहने के लिए कहा गया है।’’ आईपीएल बायो-बबल के बाहर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है। बायो-बबल के अंदर भी  वायरस का खतरा भी बढ़ गया है। पिछले सत्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था। इसे सितंबर-अक्टूबर में यूएई में पूरा किया गया।

यह भी पढ़ें:  ‘GST की राशि पर भाजपा सांसदों का नहीं खुलता मुंह’, सीएम बघेल में छत्तीसगढ़ के BJP सांसदों पर साधा निशाना

 
Flowers