ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर पनेसर |

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर पनेसर

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर पनेसर

:   Modified Date:  April 30, 2024 / 07:43 PM IST, Published Date : April 30, 2024/7:43 pm IST

लंदन, 30 अप्रैल (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने जॉर्ज गैलोवे की ‘फ्रिंज वर्कर्स पार्टी ऑफ ब्रिटेन’ का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रिटेन के चुनावों में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करके राजनीतिक क्षेत्र में अपनी नई पारी की शुरुआत की।

इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट में 167 विकेट चटकाने वाले 42 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पनेसर ईलिंग साउथॉल से दावेदारी पेश करेंगे।

पनेसर ने ‘द टेलीग्राफ’ में एक कॉलम में कहा, ‘‘मैं इस देश के श्रमिकों की आवाज बनना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में मेरी आकांक्षा एक दिन प्रधानमंत्री बनने की है जहां मैं ब्रिटेन को एक सुरक्षित और मजबूत राष्ट्र बनाऊंगा। लेकिन मेरा पहला काम ईलिंग साउथॉल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना है।’’

पिछले सांसद सर टोनी लॉयड के निधन के बाद रोशडेल उपचुनाव जीतकर मार्च में हाउस ऑफ कॉमन्स में लौटे गैलोवे ने मंगलवार को पनेसर के चुनाव लड़ने की पुष्टि की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनमें से 200 को आज दोपहर संसद के बाहर पेश करूंगा, जिनमें – आपको यह पसंद आएगा – मोंटी पनेसर, मशहूर भारतीय क्रिकेटर, इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, जो साउथॉल में हमारे उम्मीदवार होंगे।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers