हालेप को हराकर सेरेना ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में

हालेप को हराकर सेरेना ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में

हालेप को हराकर सेरेना ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: February 16, 2021 10:25 am IST

मेलबर्न, 16 फरवरी (एपी) दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की।

सेरेना 2017 में चैम्पियन बनने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है जहां उनका सामना नाओमी ओसाका से होगा।

सेरेना रिकार्ड की बराबरी करने वाले 24वें महिला एकल ग्रैंड स्लैम खिताब से इस टूर्नामेंट में दो जीत दूर है।

 ⁠

हालेप पहले सेट में सेरेना की चुनौती का सामना नहीं कर सकीं जबकि दूसरे सेट में वह एक समय 3-1 से आगे चल रही थी। सेरेना ने इसके बाद लगातार पांच अंक लेकर मैच अपने नाम कर लिया।

एपी आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में