भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल, हमने जज्बा नहीं दिखाया : कोहली | Hard to express emotions in words, we didn't show emotion : Kohli

भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल, हमने जज्बा नहीं दिखाया : कोहली

भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल, हमने जज्बा नहीं दिखाया : कोहली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : December 19, 2020/9:17 am IST

एडीलेड, 19 दिसंबर (भाषा) शर्मनाक प्रदर्शन से बेहद आहत भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनके पास आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच में मनोबल तोड़ने वाली हार को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं है।

कोहली ने अपनी टीम के न्यूनतम स्कोर के लिये बल्लेबाजों को दोष दिया, जिन्होंने किसी तरह का जज्बा नहीं दिखाया।

भारतीय टीम दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गयी और आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। हमारे पास 60 रन के करीब बढ़त थी और इसके बाद हमारी पारी बिखर गयी। आप दो दिन तक कड़ी मेहनत करके खुद को अच्छी स्थिति में रखते हो और एक अचानक एक घंटे में स्थिति बदल जाती है और फिर जीत असंभव बन जाती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें आज थोड़ा जज्बा दिखाना चाहिए था। अपने इरादे जतलाने चाहिए थे। उन्होंने (आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों) पहली पारी में भी इन्हीं क्षेत्रों में गेंदबाजी की थी लेकिन तब हमारी मानसिकता रन बनाने की थी। ’’

कोहली ने कहा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कुछ अच्छी गेंदें की लेकिन उन्होंने पहली पारी की तुलना में कुछ खास नया नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह मानसिकता थी। यह स्पष्ट था। ऐसा लग रहा था कि रन बनाना बहुत मुश्किल है और गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ गया। यह जज्बे की कमी और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सही क्षेत्र में गेंद करने का संयोजन था। ’’

कोहली अब अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौट जाएंगे। उनकी जगह बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे।

कोहली ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर आप टीम के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहते हैं। बेहतर परिणाम वास्तव में अच्छा होता। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि खिलाड़ी बॉक्सिंग डे टेस्ट में मजबूत वापसी करेंगे। ’’

दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि भारतीय पारी इस तरह से बिखर जाएगी। पेन को मैन आफ द मैच चुना गया।

पेन ने कहा, ‘‘वास्तव में मैंने ऐसा नहीं सोचा था। मैंने सुबह मीडिया से कहा था कि दोनों टीमों के पास ऐसा आक्रमण है जो जल्दी विकेट निकाल सकता है। ऐसी उम्मीद नहीं थी कि उनकी पारी इतनी जल्दी समाप्त हो जाएगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारे गेंदबाज अपनी रणनीति पर काम करते हैं और विकेट से मदद मिलती है तो ऐसा हो सकता है। ’’

आस्ट्रेलिया की पहली पारी में अपनी नाबाद 73 रन की पारी के बारे में पेन ने कहा, ‘‘टीम के लिये उनके स्कोर के करीब पहुंचना बेहद महत्वपूर्ण था। पांच विकेट 79 रन के स्कोर कुछ और विकेट गंवाने पर भारत का पलड़ा भारी हो जाता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह शानदार था लेकिन हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के अनुरूप नहीं रही। ’’ ’’

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)