भारत के लिये सफल पदार्पण के बाद हॉकी खिलाड़ी संगीता की नजरें बड़ी उपलब्धियों पर |

भारत के लिये सफल पदार्पण के बाद हॉकी खिलाड़ी संगीता की नजरें बड़ी उपलब्धियों पर

भारत के लिये सफल पदार्पण के बाद हॉकी खिलाड़ी संगीता की नजरें बड़ी उपलब्धियों पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : March 7, 2022/4:33 pm IST

भुवनेश्वर, सात मार्च ( भाषा ) भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम के लिये सफल पदार्पण करने वाली युवा स्ट्राइकर संगीता कुमारी की नजरें बड़ी उपलब्धियां हासिल करने पर लगी हैं ।

संगीता जूनियर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रही है लेकिन सीनियर स्तर पर उन्हें हाल ही में स्पेन के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग में खेलने का मौका मिला । उन्होंने पहले ही मैच में शानदार गोल किया ।

झारखंड की इस युवा खिलाड़ी ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ सीनियर टीम के लिये पहली बार खेलते समय मैं काफी रोमांचित थी लेकिन डर भी लग रहा था । मुझे पिछले कुछ साल में जूनियर स्तर पर लगातार खेलने के अनुभव का फायदा मिला ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सीनियर टीम के साथ अभ्यास करना एकदम अलग है । मैने पिछले कुछ महीने में बहुत कुछ सीखा है और मुझे लगता है कि अभी शुरूआत भर है ।’’

संगता 2016 अंडर 18 एशिया कप में आठ गोल करके चमकी थी । भारत ने उस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था ।

वह नौवीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीतने वाली झारखंड टीम में भी थी ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers