शिव कपूर सहित भारतीय गोल्फर डीजीसी ओपन को लेकर रोमांचित |

शिव कपूर सहित भारतीय गोल्फर डीजीसी ओपन को लेकर रोमांचित

शिव कपूर सहित भारतीय गोल्फर डीजीसी ओपन को लेकर रोमांचित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : February 10, 2022/7:17 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) शीर्ष भारतीय गोल्फर जैसे शिव कपूर और गौरव घई 24 से 27 मार्च तक यहां होने वाले शुरूआती ‘द डीजीसी ओपन’ में शिरकत करने को लेकर रोमांचित हैं।

दिल्ली गोल्फ कोर्स (डीजीसी) दो साल से ज्यादा समय बाद एशियाई टूर टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है जिससे 500,000 डॉलर पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट पर सभी भारतीयों की निगाहें लगी हुई हैं।

कपूर ने कहा, ‘‘सिंगापुर और सऊदी अरब के बाद इस महीने के अंत में थाईलैंड में खेलकर डीजीसी ओपन के लिये लय हासिल करने का अच्छा तरीका होगा। भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ’’

अनुभवी गोल्फर गौरव घई ने कहा, ‘‘शहर के बीचों बीच आपको इस तरह का शानदार कोर्स आपको कहां मिलेगा। मेरी इससे जुड़ी शानदार यादें हैं और मुझे यहां खेलना हमेशा अच्छा लगता है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers