Delhi vs hyderabad match highlights

IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद खुश हुए कप्तान वॉर्नर, इन खिलाडियों को दिया जीत का श्रेय

IPL 2023 : IPL 2023 में कल हुए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले

Edited By :   Modified Date:  April 25, 2023 / 07:49 AM IST, Published Date : April 25, 2023/7:49 am IST

नई दिल्ली : IPL 2023 : IPL 2023 में कल हुए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 144 रन बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को 7 रन की रोमांचक जीत दर्ज करने का श्रेय अपने स्पिन गेंदबाजों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल ने चार ओवर में 21 रन देकर दो और कुलदीप ने इतने ही ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाकर हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दी।

यह भी पढ़ें : Cg Weather Update : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

कप्तान वॉर्नर ने की इन खिलाड़ियों की तारीफ़

IPL 2023 : डेविड वॉर्नर ने स्पिनरों के अलावा आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अनुभवी ईशांत शर्मा की भी तारीफ की। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘मुकेश वहां दबाव में बिल्कुल कमाल के थे और हमारे दो वामहस्त स्पिनर शानदार थे। आप यह नहीं चाहेंगे कि बल्लेबाज गेंदबाजों के अभ्यस्त हो इसलिए मैं दोनों का इस्तेमाल एक साथ नहीं कर रहा था और यह कारगर रहा।’

यह भी पढ़ें : बुध के साथ मिलकर बुधादित्‍य योग बनाएंगे सूर्य, इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत, होगी पैसों की बारिश  

कप्तान ने इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर

पिछले दो मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले ईशांत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘उन्हें श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने आईपीएल में वापसी के लिए आने के लिए बहुत मेहनत की है और उन्होंने जो किया वह असाधारण था। वह पहले मैच से ही मुझसे कह रहे थे कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं।’ लगातार दो मैचों में जीत दर्ज करने से खुश डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘हम लगातार पांच मैच हारे है ऐसे में आज की जीत शानदार है। उम्मीद है कि हम अगले तीन मैच जीतेंगे , फिर कुछ सोचेंगे। हमारा अगला मुकाबला भी हैदराबाद से ही है।’

यह भी पढ़ें : Weather Update Today: अप्रैल के आखिरी हफ्ते में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट 

अक्षर पटेल ने किया शानदार प्रदर्शन

IPL 2023 : बता दें कि अक्षर पटेल (34 रन और दो विकेट) के ऑलराउंड खेल और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने IPL के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को सात रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें : 30 अप्रैल को इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत, जातकों का होगा भाग्योदय, धन-दौलत से भर जाएगी तिजोरी

फिर चित हुए हैदराबाद के बल्लेबाज

दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्किया ने दो और ईशांत शर्मा एक विकेट लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 144 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को छह विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 39 गेंद की पारी में सात चौके की मदद से 49 रन बनाए जबकि आखिरी ओवरों में हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद में 31 और वॉशिंगटन सुंदर ने 15 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए, लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें