निकहत, लवलीना सहित 19 भारतीय ‘स्ट्रैंड्जा मेमोरियल’ मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे |

निकहत, लवलीना सहित 19 भारतीय ‘स्ट्रैंड्जा मेमोरियल’ मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे

निकहत, लवलीना सहित 19 भारतीय ‘स्ट्रैंड्जा मेमोरियल’ मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे

:   Modified Date:  January 29, 2024 / 09:33 PM IST, Published Date : January 29, 2024/9:33 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन उन 19 मुक्केबाजों में शामिल है जो एक फरवरी से बुल्गारिया के सोफिया में शुरू होने वाले ‘स्ट्रैंड्जा मेमोरियल’ मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

‘स्ट्रैंड्जा मेमोरियल’ में भाग लेने वाली टीम फरवरी के आखिर में ओलंपिक क्वालीफायर में प्रतिस्पर्धा करने वाली टीम से अलग है।

निकहत, प्रीति और लवलीना पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं जबकि कोई भी पुरुष मुक्केबाज अभी तक ऐसा नहीं कर पाया है।

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पुरुष टीम का नेतृत्व करेंगे।

भारतीय टीम:

एलीट पुरुष: बरुण सिंह शगोलशेम (48 किग्रा), अमित (51 किग्रा), सचिन (57 किग्रा), आकाश रमेश गोरखा (60 किग्रा), वंशज (63.50 किग्रा), रजत (67 किग्रा), आकाश (71 किग्रा), दीपक (75 किग्रा), अभिमन्यु लौरा (80 किग्रा), जुगनू (86 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा), (सागर 92 किग्रा से अधिक)।

एलीट महिला: निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति (54 किग्रा), साक्षी (57 किग्रा), मनीषा (60 किग्रा), अरुंधति चौधरी (66 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा)।

  भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)