मियामी ओपन से हटे नोवाक जोकोविच

मियामी ओपन से हटे नोवाक जोकोविच

मियामी ओपन से हटे नोवाक जोकोविच
Modified Date: March 16, 2024 / 08:17 pm IST
Published Date: March 16, 2024 8:17 pm IST

मियामी गार्डन्स (फ्लोरिडा), 16 मार्च (एपी) दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यह कहकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने की घोषणा की कि उन्हें अपने निजी और पेशेवर कार्यक्रम में संतुलन बनाने की जरूरत है।

जोकोविच ने यह घोषणा ऐसे समय में की जबकि वह इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में लुका नार्डी से हार कर बाहर हो गए थे। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए मियामी ओपन से हटने की घोषणा की।

जोकोविच ने लिखा,‘‘करियर के इस चरण में मैं अपने निजी और पेशेवर कार्यक्रम के बीच संतुलन बना रहा हूं। मुझे अफसोस है कि मैं दुनिया के सबसे अच्छे और जुनूनी दर्शकों के सामने नहीं खेल पाऊंगा।’’

 ⁠

छत्तीस वर्षीय जोकोविच मियामी ओपन में छह बार के चैंपियन हैं। हार्डकोर्ट पर खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट अगले सप्ताह शुरू होगा।

एपी

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में