टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की तैयारी का मौका प्रदान करेंगे वनडे मुकाबले: हरमनप्रीत |

टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की तैयारी का मौका प्रदान करेंगे वनडे मुकाबले: हरमनप्रीत

टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की तैयारी का मौका प्रदान करेंगे वनडे मुकाबले: हरमनप्रीत

:   Modified Date:  June 15, 2024 / 07:16 PM IST, Published Date : June 15, 2024/7:16 pm IST

बेंगलुरु, 15 जून (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि रविवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला उनकी टीम को आगे होने वाले टी20 के अहम मैचों से पहले रणनीति और परिस्थितियों का आकलन करने का मौका देगी।

भारतीय महिला टीम जुलाई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से अक्टूबर में बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले लय हासिल करना चाहेगी।

हरमनप्रीत ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम वनडे को टी20 की तैयारी के मौके के तौर पर ले रहे हैं क्योंकि हम काफी टी20 मैच खेल रहे हैं। वनडे प्रारूप में बतौर खिलाड़ी आपके पास खुद का और परिस्थितियों का आकलन करने के लिए ज्यादा समय होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए अच्छा है कि हमें ज्यादा मैच खेलने का मौका मिल रहे हैं जिससे हमें खुद का प्रदर्शन देख पा रहे हैं। ’’

श्रृंखला से पहले भारत के लिए शीर्ष क्रम बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और गेंदबाज पूजा वस्त्रकार की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई थी।

लेकिन हरमनप्रीत ने चिंताओं को खारिज करते हुए कहा, ‘‘ये खिलाड़ी ठीक हैं और अभी नेट पर अभ्यास भी कर रही हैं। वे मैच के लिए फिट हैं। ‘‘

रोड्रिग्स जहां पीठ की चोट से उबर रही थीं तो वहीं वस्त्रकार भी चोट से उबर रही थीं।

हरमनप्रीत ने कहा कि रोड्रिग्स की वापसी से भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जैमी फिट है। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी है, वह इतने वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मुझे लगता है कि यह काफी संतुलित बल्लेबाजी टीम है। हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ’’

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने कहा कि उनकी टीम को भारत जैसी मजबूत टीम को उसकी सरजमीं पर हराने के लिए सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में श्रृंखला काफी चुनौतीपूर्ण होती है। मैं बस खिलाड़ियों को मानसिक रूप से तैयार करने की कोशिश कर रही हूं कि कैसे खेलना होगा। हम आत्मविश्वास से भरे हैं और हमारी बल्लेबाज खेलने के लिए बेताब हैं। ’’

 भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)