विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार: क्षेत्ररक्षण कोच दिलीप |

विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार: क्षेत्ररक्षण कोच दिलीप

विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार: क्षेत्ररक्षण कोच दिलीप

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 11:41 PM IST, Published Date : June 14, 2024/11:41 pm IST

लॉडरहिल (फ्लोरिडा), 14 जून (भाषा) सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट से उबर कर वापसी के बाद से ऋषभ पंत की बल्ले से साहसिक पारी टीम के लिए खुशी की बात है लेकिन भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप घुटने की सर्जरी के बावजूद विकेट के पीछे उनकी क्षमता को देख कर आश्चर्यचकित है।

  पंत दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गये थे। उन्होंने लंबे इलाज और रिहैबिलिटेशन के बाद इस साल आईपीएल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने की। पंत इस टी20 विश्व कप में तीसरे क्रम पर कुछ महत्वपूर्ण पारियों के साथ टीम के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं। विकेट के पीछे उन्होंने अपने काम से सबसे अधिक प्रभावित किया है।

दिलीप ने  कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले से पहले कहा, ‘‘ सबसे अच्छी बात यह है कि ऋषभ ने अपनी वापसी के बाद कमाल का प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाजी पहले से ही काफी अच्छी मानी जाती है. लेकिन उनके बारे में एक अच्छी बात यह है कि उन्होंने विकेटकीपर के रूप में गजब का प्रदर्शन किया है।’’

क्षेत्ररक्षण कोच ने कहा कि घुटने की सर्जरी के बाद किसी के लिए भी विकेट के दोनों ओर डाइव लगाना आसान नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ चोट लगने के बाद विकेटकीपर के रूप में उनकी वापसी कमाल की है। वह विकेट के दोनों ओर फुर्ती से गेंद को लपक रहे हैं।’’

भाषा आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)