आईपीसी नियमों में बदलाव के कारण पीसीआई को सिंहराज का पेरिस कोटा छोड़ना पड़ा |

आईपीसी नियमों में बदलाव के कारण पीसीआई को सिंहराज का पेरिस कोटा छोड़ना पड़ा

आईपीसी नियमों में बदलाव के कारण पीसीआई को सिंहराज का पेरिस कोटा छोड़ना पड़ा

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 09:04 PM IST, Published Date : May 29, 2024/9:04 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) दो बार के पैरालंपिक पदक विजेता निशानेबाज सिंहराज अधाना पेरिस के लिए भारतीय दल का हिस्सा नहीं हो पायेंगे क्योंकि 2021 तोक्यो चरण के बाद अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति (आईपीसी) द्वारा प्रतियोगिता नियमों में बदलाव किया गया है।

42 वर्षीय सिंहराज ने मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 में रजत और 10 मीटर एयर पिस्टल एसएचआई श्रेणी में कांस्य पदक जीता था।

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के निशानेबाजी के लिए चयन पैनल ने मंगलवार को बैठक की और फैसला किया कि केवल आठ ही पैरा निशानेबाज पेरिस के लिए उड़ान भरेंगे। हालांकि देश के पैरा निशानेबाजों ने नौ पेरिस कोटा स्थान हासिल किये हैं।

पीसीआई चयन समिति की बैठक के ‘मिनटस’ के अनुसार, ‘‘हालांकि हमने पेरिस पैरालंपिक के लिए नौ कोटा स्थान हासिल किये, लेकिन हमारी पीसीआई चयन नीति और विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स (डब्ल्यूएसपीएस) दिशानिर्देशों के अनुसार केवल आठ निशानेबाज ही भाग ले पायेंगे इसलिए हमें सिंहराज का एक कोटा छोड़ना होगा। ’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)