India vs Australia 4th T20 LIVE Update : छत्तीसगढ़ के रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 पांच सीरीज का चौथा मैच आज खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 175 रनों का लक्ष्य मिला हैं।
India vs Australia 4th T20 LIVE Update मैच को लेकर रायपुर वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग मैच देखने के लिए दूर दूर से स्टेडियम पहुंच रहे हैं। नेशनल हाईवे 53 पर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। रायपुर से मंदिर हसौद रोड़ के कई जगहों पर लंबी कतारे लगी हुई है।
इस मैच को देखने के लिए छत्तीसगढ़िया फैंस काफी उत्सुक हैं। इस स्टेडियम में दस पिच हैं। इनमें से छठवें नंबर के पिच पर जोरदार मुकाबला होगा। वहीं इस मैच के लिए देशभक्ति गीतों के साथ लेजर लाइट्स का नजारा देखने को मिलेगा। डीजे बिट्स पर लाइट म्यूजिक सिस्टम होगा। इस दौरान मैदान में जमकर आतिशबाजी भी की जाएगी।
टीम इंडिया ने सीरीज पर किया कब्जा, चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया
बीजापुर- जवानों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त
DRG और बस्तर फाइटर की संयुक्त कार्रवाई
जांगला थाना ईलाके का मामला
ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका, आवेश खान को मिली पहली सफलता
बिलासपुर_
नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण ट्रेनें प्रभावित
5 ट्रेनें रद्द
6 से 10 दिसंबर तक अलग अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
भोपाल मण्डल में बुदनी-बरखेड़ा के बीच होगा नॉन इंटरलॉकिंग वर्क
रद्द ट्रेनें_
1. दिनांक 06 और 07 दिसम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2. दिनांक 08 और 09 दिसम्बर को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़- निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3. दिनांक 06, 07 और 08 दिसम्बर को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4. दिनांक 08, 09 और 10 दिसम्बर को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5. दिनांक 06 से 08 दिसंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
ऑस्ट्रेलियाको लगा पांचवा झटका, टीम डेविड 19 रन बनाकर लौटे पवेलियन
अक्षर पटेल ने एक और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गिल्लियां बिखेर दी हैं, अक्षर को तीसरी सफलता हाथ लगी है। कंगारू टीम का स्कोर 87/4 है।
India vs Australia Live Score- ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए यहां से 60 गेंद में 100 रन चाहिए।
ऑपरेशन लोटस को कुमारी सैलजा ने कहा
कई राज्यों में BJP ने ऐसी कोशिश की है
छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस सफल नहीं होगा
कांग्रेस सरकार आई तो कौन बनेगा CM?
सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा
इस पर पार्टी हाईकमान फैसला लेगी
PCC प्रभारी कुमारी सैलजा पहुंचीं रायपुर
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा
कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बना रही है
एग्जिट पोल से भी अधिक सीटें कांग्रेस को मिलेंगी
सक्ती- BJP जिला महामंत्री के पद से हटाए गए गगन जयपुरिया
विस चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने पर की कार्रवाई
BJP जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा ने जारी किया आदेश
ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, अक्षर पटेल को मिली पहली सफलता
टीम इंडिया को लगातार दो झटके लग चुके हैं. श्रेयस अय्यर के बाद कप्तान सूर्यकुमार भी आते ही चलते बने. भारत को 13 रन के भीतर 3
यशस्वी जासवाल की आतिशी पारी पर ब्रेक लग चुका है. टीम इंडिया को 50 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है. तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं.
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास लेनी शुरू कर दी है. स्टार बैटर तेजी से अर्धशतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ भारत ने बिना विकेट खोए 50 रन पूरे कर लिए हैं.
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की है। हालांकि, आज ये दोनों बल्लेबाज अपना समय ले रहे हैं और रन गति बहुत ज्यादा नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा।
भारत: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी टीम इंडिया
नेशनल हाईवे 53 पर वाहनों का लंबा जाम....
रायपुर से मंदिर हसौद रोड में कई जगह ट्रैफिक जाम....
नया रायपुर स्टेडियम जाने वाले वाहनों के कारण लगा जाम.....
रायपुर से मंदिर हसौद रोड में हजारों में पहुंची वाहनों की संख्या
ब्रेकिंग
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे रायपुर
3 दिसंबर को 4:40 पर पहुंचेंगे रायपुर एयरपोर्ट
रायपुर एयरपोर्ट से जाएंगे राज भवन
हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों को करेंगे संबोधित
रात 8:00 बजे वापस दिल्ली के लिए होंगे रवाना
लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए श्रमिक मंजीत का लखीमपुर खीरी में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
#WATCH लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए श्रमिक मंजीत का लखीमपुर खीरी में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। pic.twitter.com/TlHpqEh5P6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक कार्रवाई को बढ़ावा! पीएम नरेंद्र मोदी ने दुबई में COP28 के उच्च-स्तरीय खंड के उद्घाटन पर एक विशेष संबोधन दिया। प्रधानमंत्री ने जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने में भारत की महत्वाकांक्षी जलवायु प्रतिबद्धताओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने भारत द्वारा हाल ही में शुरू की गई ग्रीन क्रेडिट पहल में शामिल होने के लिए वैश्विक नेताओं को आमंत्रित किया। उन्होंने भारत में COP33 की मेजबानी करने का भी प्रस्ताव रखा।''
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक कार्रवाई को बढ़ावा! पीएम नरेंद्र मोदी ने दुबई में COP28 के उच्च-स्तरीय खंड के उद्घाटन पर एक विशेष संबोधन दिया। प्रधानमंत्री ने जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने में भारत की महत्वाकांक्षी… pic.twitter.com/Xhy98O0ao0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "...जिन लोगों को आप यहां देख रहे हैं, वे सालों से दिल्ली जल बोर्ड की टीम से जुड़े हैं और मैन्युअल खुदाई करते हैं। इन लोगों ने अपनी मशीनरी और मेहनत के साथ, सिल्कयारा सुरंग में फंसे हुए 41 श्रमिकों तक बोरिंग करके पाइप पहुंचाया... दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पूरी टीम को सम्मानित किया..."
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "...जिन लोगों को आप यहां देख रहे हैं, वे सालों से दिल्ली जल बोर्ड की टीम से जुड़े हैं और मैन्युअल खुदाई करते हैं। इन लोगों ने अपनी मशीनरी और मेहनत के साथ, सिल्कयारा सुरंग में फंसे हुए 41 श्रमिकों तक बोरिंग करके पाइप पहुंचाया... दिल्ली… https://t.co/U78wH5UN5g pic.twitter.com/r5P6B7jboR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे रायपुर। 3 दिसंबर को 4:40 पर पहुंचेंगे रायपुर एयरपोर्ट। रायपुर एयरपोर्ट से जाएंगे राज भवन। हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों को करेंगे संबोधित। रात 8:00 बजे वापस दिल्ली के लिए होंगे रवाना
मनेन्द्रगढ़- 3 दिसंबर को सुबह से शाम तक यातायात प्रभावित। मतगणना को लेकर NH43 पर यातायात रहेगा बंद। PWD तिराहे से इमली गोलाई तक यातायात प्रभावित। कठौतिया से PWD तिराहे तक भारी वाहन प्रतिबंधित। सवारी और अन्य वाहनों के लिए मार्ग किया परिवर्तित। MP से आने वाले भारी वाहनों को MP-CG बार्डर पर रोका जाएगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल रैट माइनर्स से मुलाकात की। ये माइनर दिल्ली जल बोर्ड के लिए काम करते हैं। इस दौरान दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल रैट माइनर्स से मुलाकात की। ये माइनर दिल्ली जल बोर्ड के लिए काम करते हैं।
इस दौरान दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/b6ericl7PP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
जयपुर: भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, "2018 के चुनाव में जयपुर के बूंदी से लेकर धौलपुर तक भाजपा को सिर्फ एक सीट धौलपुर की मिली थी। अब मैं खुद इस इलाके से चुनाव लड़ा और 28 में से 20-22 सीट भाजपा को मिलेगी... इनके 95% मंत्री लुढ़क रहे हैं। पूर्वी राजस्थान में 28 में से भाजपा को 20 से 22 सीटें मिलेगी, स्थिति स्पष्ट है भाजपा 120-130 सीटें जीतेगी।"
#WATCH जयपुर: भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, "2018 के चुनाव में जयपुर के बूंदी से लेकर धौलपुर तक भाजपा को सिर्फ एक सीट धौलपुर की मिली थी। अब मैं खुद इस इलाके से चुनाव लड़ा और 28 में से 20-22 सीट भाजपा को मिलेगी... इनके 95% मंत्री लुढ़क रहे हैं। पूर्वी राजस्थान में 28 में से… pic.twitter.com/EPUjO8NAVz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "COP28 के शिखर सम्मेलन के दौरान अपने दोस्तों, ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मिलकर खुशी हुई। मैं सतत विकास की दिशा में काम करने के उनके जुनून की सराहना करता हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "#COP28 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने दोस्तों, ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मिलकर खुशी हुई। मैं सतत विकास की दिशा में काम करने के उनके जुनून की सराहना करता हूं।" pic.twitter.com/CZo45RgLxE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
अंबिकापुर- हत्या मामले में हुआ खुलासा। पति ने की थी पत्नी की हत्या। खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद। पति ने डंडे से पीटकर की थी हत्या। पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार। बतौली थाना के बासाझाल मांझापारा का मामला। 29 नवंबर को दिया था घटना को अंजाम
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया, "...इस बार 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान करवाया गया था। 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जिन्होंने घर से मतदान किया उनकी संख्या 51,259 है। जिन दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया उनकी संख्या 12,093 है... जो अतिआवश्यक सेवाओं के लोग थे उनमें से 1,113 लोगों ने होम वोटिंग का लाभ लिया, जिसमें फायर, मेडिकल आदि को शामिल किया गया था... "
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया, "...इस बार 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान करवाया गया था। 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जिन्होंने घर से मतदान किया उनकी संख्या 51,259 है। जिन दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया उनकी… pic.twitter.com/9J5oWGgdTg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
भोपाल, मध्य प्रदेश: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित है। सभी स्ट्रांग रूम पर सेंट्रल फोर्स की व्यवस्था है..."
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "स्ट्रांग रूम पूरी तरह सुरक्षित है। सभी स्ट्रांग रूम पर सेंट्रल फोर्स की व्यवस्था है..." pic.twitter.com/POgeqgKaiS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
दमोह- राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग अध्यक्ष द्रविन्द मोरे ने किया निलंबित। APC और DPC को तत्काल निलंबित करने के दिए निर्देश। 3 दिन पहले हुआ था छात्रावास मूक बधिर 9 वर्ष कि छात्रा के साथ दुष्कर्म। निरिक्षण करने पहुंचे थे राज्य बाल आयोग के अध्यक्ष। निरिक्षण के दौरान छात्राबास मे मिली कई अनिमितए। दमोह के दिव्यांग जन छात्राबास का मामला
दुबई, संयुक्त अरब अमीरात | HoS/HoG के लिए COP28 उच्च-स्तरीय खंड के उद्घाटन पर PM मोदी ने कहा, "भारत जलवायु परिवर्तन प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क के प्रति प्रतिबद्ध है। इसीलिए इस मंच से, मैं 2028 में भारत में COP33 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखता हूं।"
#WATCH दुबई, संयुक्त अरब अमीरात | HoS/HoG के लिए COP28 उच्च-स्तरीय खंड के उद्घाटन पर PM मोदी ने कहा, "भारत जलवायु परिवर्तन प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क के प्रति प्रतिबद्ध है। इसीलिए इस मंच से, मैं 2028 में भारत में COP33 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का प्रस्ताव रखता… pic.twitter.com/pSr8McGBUf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
दुबई, संयुक्त अरब अमीरात | HoS/HoG के लिए COP28 उच्च-स्तरीय खंड के उद्घाटन पर PM मोदी ने कहा, "मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे द्वारा उठाए गए क्लाइमेट जस्टिस, क्लाइमेट फाइनेंस और ग्रीन क्रेडिट जैसे विषयों को आपने निरंतर समर्थन दिया है। हम सभी के प्रयासों से यह विश्वास बढ़ा है कि विश्व कल्याण के लिए सबके हितों की रक्षा आवश्यक है, सबकी भागीदारी आवश्यक है।"
#WATCH दुबई, संयुक्त अरब अमीरात | HoS/HoG के लिए COP28 उच्च-स्तरीय खंड के उद्घाटन पर PM मोदी ने कहा, "मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे द्वारा उठाए गए क्लाइमेट जस्टिस, क्लाइमेट फाइनेंस और ग्रीन क्रेडिट जैसे विषयों को आपने निरंतर समर्थन दिया है। हम सभी के प्रयासों से यह… pic.twitter.com/zNv2tJDNv2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''...प्रदेश में 4 बार सपा की सरकार रही...आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है...ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है... हमारा यूपी आगे बढ़ेगा, आर्थिक प्रगति करेगा तो विपक्षियों को भी खुश होना चाहिए...''
#WATCH लखनऊ: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''...प्रदेश में 4 बार सपा की सरकार रही...आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है...ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है... हमारा यूपी आगे बढ़ेगा, आर्थिक प्रगति करेगा तो… pic.twitter.com/ajN4RQw5AO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार में मंत्री सारदा प्रसाद नायक ने कहा, "दीवाली के दिन 9 राज्यों के 41 श्रमिकों के साथ यह हादसा हुआ। मैं हादसे के बाद उत्तराखंड, काशी और ऋषिकेश में रहा। अपने श्रमिकों के लिए जो जिम्मेदारी नवीन पटनायक ने दिखाई, शायद ही किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने दिखाई होगी... 13 नवंबर को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक ALO और एक DLO को भेजा गया... 8 दिन बाद जब बचाव अभियान में कुछ रुकावट का पता चला तो सभी श्रमिकों के परिजनों ने सीएम आवास पर फोन किया और मुझे जिम्मेदारी दी गयी। इसके बाद मैं उत्तरकाशी पहुंचा...''
#WATCH भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार में मंत्री सारदा प्रसाद नायक ने कहा, "दीवाली के दिन 9 राज्यों के 41 श्रमिकों के साथ यह हादसा हुआ। मैं हादसे के बाद उत्तराखंड, काशी और ऋषिकेश में रहा। अपने श्रमिकों के लिए जो जिम्मेदारी नवीन पटनायक ने दिखाई, शायद ही किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने दिखाई… https://t.co/EexW98ssDP pic.twitter.com/l0vFP2S8BJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
इंफाल: UNLF द्वारा भारत सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, "...मैं मणिपुर और पूरे पूर्वोत्तर में शांति और सामान्य स्थिति लाने की पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं और उनकी सराहना करता हूं। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी मणिपुर राज्य में शांति और सामान्य स्थिति लाने के उनके अथक प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं... मैं UNLF के कैडरों और सदस्यों को भी शांति समझौते के लिए आगे आने के लिए धन्यवाद देता हूं..."
#WATCH इंफाल: UNLF द्वारा भारत सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, "...मैं मणिपुर और पूरे पूर्वोत्तर में शांति और सामान्य स्थिति लाने की पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं और उनकी सराहना करता हूं। मैं केंद्रीय गृह… pic.twitter.com/8E9M2Yyt1C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
शिमला: विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...मैं नतीजे आने पर टिप्पणी करूंगा...मुख्यमंत्री का चयन हाईकमान करेगा..."
#WATCH शिमला: विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...मैं नतीजे आने पर टिप्पणी करूंगा...मुख्यमंत्री का चयन हाईकमान करेगा..." pic.twitter.com/6Lmc4KbaqT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
जयपुर: भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर ने कहा, "...राजस्थान में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बन रही है...हर तरह से उनकी(कांग्रेस) गारंटी खोखली है...प्रधानमंत्री मोदी का 10 साल का कार्यकाल ऐसा है जिससे लोगों के मन में विश्वास बन गया है..."
#WATCH जयपुर: भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर ने कहा, "...राजस्थान में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बन रही है...हर तरह से उनकी(कांग्रेस) गारंटी खोखली है...प्रधानमंत्री मोदी का 10 साल का कार्यकाल ऐसा है जिससे लोगों के मन में विश्वास बन गया है..." pic.twitter.com/q0xOS5MPls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
भोपाल
सज्जन सिंह वर्मा का दावा
मध्यप्रदेश में डंके की चोट पर सरकार बनेगी
3 दिसम्बर को मतगणना के बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है
जो विधायक पहले बिक गए थे, वो विधायक नहीं बँधुआ मजदूर थे
भोपाल
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
एग्जिट पोल को लेकर सज्जन सिंह वर्मा का बयान
ये एग्जिट पोल है या प्रीपेड़ पोल है
कुछ मीडिया घरानों को मैनेज करके मध्यप्रदेश के अधिकारियों को दिग्भ्रमित करना औऱ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास को तोड़ने का काम भाजपा कर रही है
कल एक्सिट पोल का वीडियो वायरल हुआ
जिसमें उस संस्था के प्रमुख लोग ही एग्जिट पोल पर सवाल खड़ा कर रहे हैं
फिर उस एग्जिट पोल को सही कैसे माना जाए
चार राज्यो में कांग्रेस की सरकार बन रही है
पांचवें राज्य में भी कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनेगी
एग्जिट पोल के विपरीत ही परिणाम आये हैं
बीजेपी हाल ही में हुए चुनाव में कही नहीं जीती है
एग्जिट पोल के नाम पर दिग्भर्मित करके भाजपा अधिकारियों को डराने का काम कर रही है
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने की कोशिश भाजपा कर रही है
लेक़िन हमारे कार्यकर्ताओं को मैसेज है, उसे जमीन पर रहकर चुनाव लड़ा है
उसने वोटर की बॉडी लैंग्वेज को देखा है
भाजपा ने घिनौना काम किया है
चुनाव आयोग पर सज्जन सिंह वर्मा का आरोप
बालाघाट मामले में नोडल अधिकारी और एसडीएम को सस्पेंड किया गया
लेक़िन कलेक्टर पर कार्रवाई नहीं की गई
क्योंकि कलेक्टर भाजपा का वफादार था
जयपुर: भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर ने कहा, "...राजस्थान में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बन रही है...हर तरह से उनकी(कांग्रेस) गारंटी खोखली है...प्रधानमंत्री मोदी का 10 साल का कार्यकाल ऐसा है जिससे लोगों के मन में विश्वास बन गया है..."
#WATCH जयपुर: भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर ने कहा, "...राजस्थान में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बन रही है...हर तरह से उनकी(कांग्रेस) गारंटी खोखली है...प्रधानमंत्री मोदी का 10 साल का कार्यकाल ऐसा है जिससे लोगों के मन में विश्वास बन गया है..." pic.twitter.com/q0xOS5MPls
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे से मुलाकात की। PM मोदी ने ट्वीट किया, "नीदरलैंड के अपने मित्र मार्क रुटे के साथ विचारों का आदान-प्रदान करना हमेशा ताज़गी भरा होता है।"
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...भाजपा जो मान रही थी कि तेलंगाना उसके लिए दक्षिण का प्रवेश द्वार होगा, ऐसा नहीं हो रहा है...उत्तर भारत के तीन राज्यों में एग्जिट पोल के नतीजे मिले-जुले हैं...प्रधानमंत्री मोदी का जादू कम होता जा रहा है..."
#WATCH दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...भाजपा जो मान रही थी कि तेलंगाना उसके लिए दक्षिण का प्रवेश द्वार होगा, ऐसा नहीं हो रहा है...उत्तर भारत के तीन राज्यों में एग्जिट पोल के नतीजे मिले-जुले हैं...प्रधानमंत्री मोदी का जादू कम होता जा रहा है..." pic.twitter.com/MErIFsNUvb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
श्चिम बंगाल: हावड़ा के घुसुड़ी इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH पश्चिम बंगाल: हावड़ा के घुसुड़ी इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/5h5jLqqrXy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लिया।
#WATCH अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लिया। pic.twitter.com/BjmLB7BwDP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
भिलाई-
BSP के पीपी1 स्टीम बॉयलर में लगी आग
केबल जला, मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड
आग से जनहानि नहीं, टला बड़ा हादसा
पीपी1 में जनरेट किया जाता है पावर
दुबई: सीओपी-28 शिखर सम्मेलन, संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए पहुंचे नेताओं ने फैमली फोटो के लिए पोज दिया।
#WATCH दुबई: सीओपी-28 शिखर सम्मेलन, संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए पहुंचे नेताओं ने फैमली फोटो के लिए पोज दिया। pic.twitter.com/3sxTYYo5qp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
दुबई: सीओपी-28 शिखर सम्मेलन, संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए पहुंचे वैश्विक नेताओं ने फैमली फोटो के लिए पोज दिया।
रायपुर
नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में जानवरों की संदिग्ध मौत
आपसी लड़ाई में 02 नीलगाय, 3 बूढ़े हिरण समेत 17 चौसिंघा की संदिग्ध बीमारी से हुई मौत
सभी 17 चौसिंघा के पीएम के बाद इज्जत नगर यूपी स्थित IVRI लैब भेजे गये सैंपल
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ राज्य विधानसभा के परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ राज्य विधानसभा के परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/pMpTzHL8Mu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
भोपाल
एमपी बीजेपी कर रही मतगणना की तैयारी
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भोपाल जिले के पोलिंग एजेंटों को दिया गया प्रशिक्षण
मंत्री विश्वास सारंग,महामंत्री भगवान दास सबनानी,महापौर मालती राय,आलोक शर्मा, सुमित पचौरी रहे मौजूद
प्रशिक्षण में भोपाल जिले की सभी 7 विधानसभा के पोलिंग एजेंट मौजूद
बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "हम अच्छे परिणाम, बदलाव की आशा कर रहे हैं...कमलनाथ के नेतृत्व में सब कुछ ठीक चल रहा है और आगे भी अच्छा रहेगा..."
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "हम अच्छे परिणाम, बदलाव की आशा कर रहे हैं...कमलनाथ के नेतृत्व में सब कुछ ठीक चल रहा है और आगे भी अच्छा रहेगा..." pic.twitter.com/mEPAeUr76f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
नेंद्रगढ़
विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकाली गई रैली
शहर के विभिन्न चौक चौराहों से निकली रैली
लोगो को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली
बड़ी संख्या में नर्सिंग के छात्र छात्राएं हुए शामिल
ग्वालियर
एग्जिट पोल पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य की पहली प्रतिक्रिया
सिंधिया ने कहा मैंने पहले ही कहा था बीजेपी की सरकार बन रही है,
ग्वालियर की महारानी प्रियदर्शनी राजेश सिंधिया ने भी बीजेपी के लिए गुड लक कहा,
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ग्वालियर पहुंचे हैं उनकी अगवाई खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है
भोपाल
सांसद प्रज्ञा सिंह का का दावा..
एमपी में बीजेपी की 150 से ज्यादा सीटें आ रही..
कांग्रेस भ्रम पाले रहे, लेकिन सरकार तो बीजेपी की बनेगी...
शहडोल पटवारी की हत्या मामलें में बोली सांसद प्रज्ञा
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, मेरी संवेदना मृतक के परिवार के साथ, आरोपियो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और मिले दंड..
अंजू के पाकिस्तान से ग्वालियर से वापस लौटने पर बोले सांसद प्रज्ञा
यह विक्षिप्त मानसिकता के लोग है, जो देश के लिए हानिकारक है, जो पार्टी आतंकवादियों के साथ वही ऐसे लोगो को देती है आश्रय...
जम्मू-कश्मीर: ज़ोजिला दर्रा सोनमर्ग पर बर्फबारी के बाद सड़क बाधित है। BRO टीम द्वारा बर्फ हटाई जा रही है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: ज़ोजिला दर्रा सोनमर्ग पर बर्फबारी के बाद सड़क बाधित है। BRO टीम द्वारा बर्फ हटाई जा रही है। pic.twitter.com/gwEpHpTn8Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
ग्वालियर
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएं,
परिवार के साथ आएं नड्डा,
सीएम शिवराज सिंह चौहान, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आएं,
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया मौजूद,
एयरपोर्ट से उषा किरण होटल के लिए रवाना,
जय विलास पैलेस में सिंधिया परिवार के साथ करेंगे लंच,
शाम 5:00 बजे दतिया के लिए होंगे रवाना,
पीतांबरा पीठ के दर्शन करने के बाद दतिया में बीजेपी कार्यालय में लेंगे कार्यकर्ताओं की बैठक।
जादू के खेल खेलने का काम अशोक गहलोत का है। भाजपा जन भावनाओं को एकीकृत करके कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ जन आक्रोश को उजागर करके उसकी ताकत पर चुनाव लड़ रही थी। निश्चित तौर पर भाजपा सत्ता में आने वाली है: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
#WATCH जादू के खेल खेलने का काम अशोक गहलोत का है। भाजपा जन भावनाओं को एकीकृत करके कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ जन आक्रोश को उजागर करके उसकी ताकत पर चुनाव लड़ रही थी। निश्चित तौर पर भाजपा सत्ता में आने वाली है: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत pic.twitter.com/T37vcdgVDI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
देहरादून: वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस इन्वेस्टर समिट से हमारे राज्य में बहुत सारा निवेश आएगा। यह पूरे राज्य के लिए एक अवसर है...प्रधानमंत्री मोदी का हमें पूरा मार्गदर्शन है और उनके निर्देशन में हम राज्य को आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्टर्स को यहां बुला रहे हैं, उनके अनुरूप हमने नीतियां बनाई हैं... यह हमारे राज्य के लिए एक बहुत बड़ा अवसर होगा।"
#WATCH देहरादून: वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस इन्वेस्टर समिट से हमारे राज्य में बहुत सारा निवेश आएगा। यह पूरे राज्य के लिए एक अवसर है...प्रधानमंत्री मोदी का हमें पूरा मार्गदर्शन है और उनके निर्देशन में हम… pic.twitter.com/yZrq60JC2O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
कांग्रेस कोर कमेटी की आज होगी बैठक
राजीव भवन में रात 8:30 बजे शुरू होगी बैठक
काउंटिंग और रिजल्ट को लेकर होगी चर्चा
CM भूपेश बघेल, PCC प्रभारी कुमारी सैलजा रहेंगे मौजूद
PCC चीफ दीपक बैज और प्रभारी सचिव रहेंगे मौजूद
TS सिंहदेव,चरणदास महंत,ताम्रध्वज साहू रहेंगे मौजूद
शहडोल-
किराना सामान लेने गया युवक कुएं में गिरा
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
सड़क किनारे खुले कुएं में जा गिरा युवक
पुलिस मामले की जांच में जुटी
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खड्डा गांव की घटना
जयपुर: राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "...राजस्थान में प्रचंड बहुमत से 135 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी...लोगों का अटूट विश्वास प्रधानमंत्री मोदी के प्रति है और यह विश्वास निश्चित रूप से एक प्रचंड जीत में 3 तारीख को दिखाई देगा।"
#WATCH जयपुर: राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "...राजस्थान में प्रचंड बहुमत से 135 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी...लोगों का अटूट विश्वास प्रधानमंत्री मोदी के प्रति है और यह विश्वास निश्चित रूप से एक प्रचंड जीत में 3 तारीख को दिखाई देगा।" pic.twitter.com/ANLIs6P4oU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी का कहना है, ''3 दिसंबर को जब 5 राज्यों के चुनाव नतीजे आएंगे तो आप देखेंगे कि लोगों की सोच और विश्वास बीजेपी के साथ है. जिस तरह से पीएम मोदी ने सभी क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित किया है. ..आम लोगों को बीजेपी और मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है...''
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Minister Danish Azad Ansari says, " On 3rd December, when the poll results of 5 states will come, you will see that people's thoughts and faith are with BJP. The way PM Modi has ensured the development of all the regions...common people have full… pic.twitter.com/iyp5bVjGNt
— ANI (@ANI) December 1, 2023
सुकमा- नक्सलियों की बड़ी साज़िश नाकाम
चेरला थाना क्षेत्र से जवानों ने IED बरामद किया
छग की सीमा से सटे तेलंगाना चेरला थाना क्षेत्र
कल तेलंगाना में था विस चुनाव
जवानों की वाहनों को निशाना बनाने लगाया गया था IED
जवानों ने IED को मौक़े पर नष्ट किया
छतरपुर-
अतिक्रमण कारियों पर प्रशासन की कार्रवाई
अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
शासकीय जमीन पर चल रहीं दुकानें हटाई जा रहीं
पन्ना नाका पर पहुंची नगर पालिका और राजस्व की टीम
पास के मार्केट एरिया में दुकाने को की जा रहीं आवंटित
SDM, तहसीलदार, CSP समेत नपा CMO मौजूद
दमोह-
नशे में धुत युवक की लोगों ने की पिटाई
नशे में कर रहा था गाली गलौच
घटना का वीडियो हुआ वायरल
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
श्रीरामलाल प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता लेकर अयोध्या से लाए गए अक्षत कलश को आज सभी जिलों में भेजा जाएगा .....
आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रदेश भर में पहुंचाया जाएगा अक्षत कलश ....
विशेष पूजा अर्चना के बाद राममंदिर से होगा अक्षत कलश का वितरण ...
सभी जिलों से प्रतिनिधि अक्षत कलश लेने पहुंचेंगे राम मंदिर .....
कुछ देर में राजधानी के श्रीराम मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा ,
संघ के आधार पर 34 जिलों के प्रतिनिधिमंडल पहुंचे रायपुर,
संघ और विहिप के प्रतिनिधि पहुंचे रायपुर,
अक्षत कलश को लेकर जाएंगे अपने अपने जिलों में ,
छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ लोगों को न्यौता देने का लक्ष्य,
एग्जिट पोल पर पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह कहते हैं, ''छत्तीसगढ़ की स्थिति में एक बात साफ है, कांग्रेस और उनकी मौजूदा स्थिति. 3-4 एग्जिट पोल में उनकी संख्या 69 से 42 तक दिखाई गई है यानी कि वहां पर कांग्रेस के वोटों में बड़ी गिरावट...दूसरी तरफ बीजेपी की सीटें 15 से बढ़कर 46 हो गई हैं...जो कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की तेज बढ़त को दर्शाता है...यह साफ हो गया है कि कांग्रेस की सरकार जा रही है और बीजेपी भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है''
#WATCH | On exit polls, Former CM and BJP leader Raman Singh says, " In the situation of Chhattisgarh, one thing is clear, Congress and their current situation. 3-4 exit polls have shown their numbers from 69 to 42 which means there has been a big fall in Congress' votes...on the… pic.twitter.com/NZ6BFc46Jc
— ANI (@ANI) December 1, 2023
यह हादसा नेशनल हाईवे पर घटागांव के पास हुआ, जिसमें 8 लोगों की मृत्यु हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है...: आशीष ठाकरे, कलेक्टर, क्योंझर
ओडिशा: घाटगांव के पास एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हो गई और 12 लोग घायल हुए हैं।
भिण्ड। मतगणना केंद्र के पास फायरिंग का मामला सामने आया है। कल केंद्र से 900 मीटर की दूरी पर फायरिंग हुई थी। फायरिंग करते बदमाश का CCTV सामने आया। पुलिस ने CCTV के आधार पर मामला दर्ज किया। देहात थाना क्षेत्र में घटना हुई थी।
हज़ारीबाग, झारखंड: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ड्यूटी के दौरान प्राणों का बलिदान देने वाले बीएसएफ कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
नागालैंड: कोहिमा में 61वां राज्य स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने राज्य की जनता को संबोधित किया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "...भाजपा सभी राज्यों में जीत रही है और हम दक्षिणी राज्यों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं... हम प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के अखबार अल-इत्तिहाद के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "भारत आशावादी है कि संयुक्त अरब अमीरात द्वारा आयोजित COP28 प्रभावी जलवायु कार्रवाई में नई गति लाएगा। भारत और संयुक्त अरब अमीरात हरित और समृद्ध को आकार देने में भागीदार हैं। हम जलवायु कार्रवाई पर प्रभावित वैश्विक चर्चा के लिए संयुक्त प्रयासों में अडीग हैं।"
उत्तरकाशी सुरंग हादसे में निकाले गए 41 श्रमिकों में से 5 बिहार के हैं, जो पटना हवाई अड्डे पहुंचे। बिहार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के अखबार अल-इत्तिहाद के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "भारत आशावादी है कि संयुक्त अरब अमीरात द्वारा आयोजित COP28 प्रभावी जलवायु कार्रवाई में नई गति लाएगा। भारत और संयुक्त अरब अमीरात हरित और समृद्ध को आकार देने में भागीदार हैं। हम जलवायु कार्रवाई पर प्रभावित वैश्विक चर्चा के लिए संयुक्त प्रयासों में अडीग हैं।"
यूएई: दुबई प्रदर्शनी केंद्र के अंदर से वीडियो, जहां COP28 आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज COP28 में हिस्सा होंगे।
दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है। शहर में समग्र वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। (ड्रोन वीडियो सिग्नेचर ब्रिज से सुबह 7:50 बजे लिया गया है।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं।
उत्तरकाशी सुरंग बचाव: उत्तर प्रदेश के रहने वाले 8 मजदूर लखनऊ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में उनसे मुलाकात करेंगे। 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को 28 नवंबर को सुरक्षित बाहर निकाला गया था।
ओडिशा: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने विश्व एड्स दिवस के सम्मान में 'वादा निभाओ' के संदेश के साथ पुरी में समुद्र तट पर रेत कला बनाई।
दुर्ग, छत्तीसगढ़: एग्जिट पोल पर भाजपा की वरिष्ठ नेता सरोज पांडे ने कहा, "भाजपा ने बहुत प्रगति की है। हम उन राज्यों में सरकार बनाएंगे जहां हमारी सरकार पहले से है और उन राज्यों में भी जहां हमारी सरकार नहीं है...लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है।"(30.11)
टी20 विश्व कप में भारत से हारने के बाद संन्यास…
3 hours agoरोनाल्डो पेनल्टी चूके,अल नासर सऊदी कप से बाहर
3 hours ago