विज्क आन जी ( नीदरलैंड ), 17 जनवरी ( भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती और आर प्रज्ञानानंदा ने टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ड्रॉ खेला ।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने हालांकि रविवार को पहली जीत दर्ज की ।
गुजराती और अमेरिका के फेबियानो कारूआना का मुकाबला 27 चालों के बाद ड्रॉ रहा । वहीं प्रज्ञानानंदा ने पोलैंड के जान क्रिस्टोफ डुडा से ड्रॉ खेला । कार्लसन ने नीदरलैंड के अनीश गिरी को हराया ।
डुडा, गुजराती और कार्लसन डेढ अंक लेकर शीर्ष पर हैं ।
गुजराती का सामना अब रूस के दानिल दुबोव से होगा जबकि प्रज्ञानानंदा जोर्डन वान फोरेस्ट से खेलेंगे ।
चैलेंजर वर्ग में भारत के अर्जुन एरिगेसी ने दूसरे दौर में मैक्स वरमेरडेम से ड्रा. खेला । वह सूर्यशेखर गांगुली और थाईलैंड के देइ वान एंगुयेन के साथ डेढ अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बटलर के चौथे शतक से राजस्थान रॉयल्स फाइनल में
11 hours agoखबर खेल आईपीएल क्वालीफायर परिणाम
11 hours agoप्रगानानंदा ज्यादा उत्साहित नहीं हैं अपनी उपलब्धि से
12 hours agoराजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच आईपीएल मैच का स्कोर
13 hours ago