राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप के साथ 2020-21 सत्र का हुआ समापन |

राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप के साथ 2020-21 सत्र का हुआ समापन

राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप के साथ 2020-21 सत्र का हुआ समापन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 2, 2022/6:02 pm IST

मेरठ, दो मई (भाषा) राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप (एनईसी) के समापन के साथ सोमवार को यहां के ‘आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज’ में भारतीय घुड़सवारी संघ (ईएफआई) के 2021-22 सत्र का पटाक्षेप हो गया।

ईएफआई के वार्षिक कैलेंडर में एनईसी सत्र का आखिरी टूर्नामेंट होता है।

ईएफआई ने इस दौरान सितंबर में चीन के हांगझोऊ मे होने वाले आगामी 19वें एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल का आयोजन भी किया था। महासंघ उन खिलाड़ियों के नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है जो एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ईएफआई के संयुक्त सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल एमएम रहमान ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं सभी खिलाड़ियों, विभिन्न आयोजनों की समितियों, जूरी सदस्यों और सहयोगी सदस्यों को शानदार प्रदर्शन और समर्थन के लिए बधाई देना चाहता हूं। आपके सहयोग से यह सत्र सफल रहा। ’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers