शीर्ष रैंकिंग पर काबिज सिनर इटली के लिए पेरिस ओलंपिक में एकल और युगल स्पर्धा खेलेंगे |

शीर्ष रैंकिंग पर काबिज सिनर इटली के लिए पेरिस ओलंपिक में एकल और युगल स्पर्धा खेलेंगे

शीर्ष रैंकिंग पर काबिज सिनर इटली के लिए पेरिस ओलंपिक में एकल और युगल स्पर्धा खेलेंगे

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 06:45 PM IST, Published Date : June 14, 2024/6:45 pm IST

रोम, 14 जून (एपी) शीर्ष रैंकिंग पर काबिज खिलाड़ी यानिक सिनर पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल और युगल दोनों स्पर्धाओं में इटली का प्रतिनिधित्व करेंगे। इटली टेनिस महासंघ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचकर इस हफ्ते पुरुष रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे सिनर (22 वर्ष) के लिए यह पहला ओलंपिक होगा।

सिनर ने जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन में पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपनी झोली में डाला था। 2024 में उनका जीत का रिकॉर्ड 33-3 रहा है जिसमें उन्होंने तीन खिताब हासिल किये।

महासंघ ने कहा कि इटली के युगल मुकाबले में वह लोरेंजो मुसेटी के साथ जोड़ी बनायेंगे।

पिछले हफ्ते फ्रेंच ओपन महिला फाइनल में हारने वाली जैस्मीन पाओलोनी भी इटली के लिए खेलेंगी।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)