अंतिम मैच में जीत के साथ बार्सीलोना के कोच के रूप में जावी का कार्यकाल खत्म |

अंतिम मैच में जीत के साथ बार्सीलोना के कोच के रूप में जावी का कार्यकाल खत्म

अंतिम मैच में जीत के साथ बार्सीलोना के कोच के रूप में जावी का कार्यकाल खत्म

:   Modified Date:  May 27, 2024 / 01:05 PM IST, Published Date : May 27, 2024/1:05 pm IST

मैड्रिड, 27 मई (एपी) जावी हर्नांडेज ने बार्सीलोना के कोच के रूप में अपने कार्यकाल का अंत स्पेनिश लीग फुटबॉल के अंतिम दौर में सेविला के खिलाफ 2-1 की जीत के साथ किया।

बार्सीलोना के लिए रॉबर्ट लेवानदोवस्की और फर्मिन लोपेज ने गोल दागे।

बार्सीलोना ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वे पूर्व मिडफील्डर जावी के साथ करार तोड़ रहे हैं जबकि इसमें एक साल बचा था।

जावी ने कहा, ‘‘हम इसे खत्म करना नहीं चाहते थे लेकिन ये क्लब के फैसले हैं। हमने खिताब नहीं जीते लेकिन हम सही राह पर थे। लेकिन फुटबॉल इसी तरह का खेल है , निदेशक अपने फैसले करते हैं।’’

बार्सीलोना के खिलाड़ियों ने मैच के बाद जावी को विदाई दी।

वेम्बले में बोरूसिया डोर्टमंड के खिलाफ चैंपियन्स लीग की तैयारी कर रही चैंपियन रीयाल मैड्रिड को शनिवार को रीयाल बेटिस ने गोल रहित बराबरी पर रोका था।

बार्सीलोना, गिरोना और एटलेटिको मैड्रिड भी शीर्ष चार में रहते हुए अगले सत्र के लिए चैंपियन्स लीग में जगह बनाने में सफल रहे।

केडिज, अल्मेरिया और ग्रेनाडा निचली लीग में खिसक गए।

रविवार को मालोर्का ने गेटाफे को 2-1 से हराया जबकि सेल्टा विगो ने वेलेंसिया से 2-2 से ड्रॉ खेला। एलवेस ने लास पालमास को 1-1 से बराबरी पर रोका।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)