'योग करबो-स्वस्थ रहिबो' अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वर्चुअल योग मैराथन, सीएम सहित 10 लाख से ज्यादा लोग करेंगे योग | 'Yoga Karbo-Healthy Rahibo' Virtual Yoga Marathon on International Yoga Day

‘योग करबो-स्वस्थ रहिबो’ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वर्चुअल योग मैराथन, सीएम सहित 10 लाख से ज्यादा लोग करेंगे योग

'योग करबो-स्वस्थ रहिबो' अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वर्चुअल योग मैराथन, सीएम सहित 10 लाख से ज्यादा लोग करेंगे योग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : June 20, 2021/10:38 am IST

रायपुर। ‘योग करबो-स्वस्थ्य रहिबो‘ के साथ 10 लाख से अधिक प्रदेशवासी योग दिवस 21 जून की प्रातः 6.45 बजे से योगाभ्यास में शामिल होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रीगण, विधायक एवं जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी भी योग में शामिल होंगे।

पढ़ें- Pita Divas 2021 : फादर्स डे आज, ऐसे विचार दिलाएंगे आपको पापा की अहम…

सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग और योग आयोग द्वारा वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 21 जून को प्रातः 6.45 से 22 जून 2021 को प्रातः 7 बजे तक निरंतर 24 घण्टे समाज कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के सोशल मीडिया यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज एवं ट्विटर एकाउंट पर प्रसारित किया जाएगा।

पढ़ें- Female teacher makes physical relations with Student : छात्र को अपन…

योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) के अनुसार 21 जून 2021 को सुबह 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कराया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सु अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, समाज कल्याण विभाग मंत्री मती अनिला भेंड़िया अन्य विभागों के मंत्रीगण, विधायकगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित 10 लाख जनसामान्य द्वारा विभिन्न स्थलों पर कोविङ-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होकर योगाभ्यास करेंगे।
वर्तमान परिपेक्ष्य में कोविड-19 की महामारी पर नियंत्रण में योग की महती आवश्यकता को

पढ़ें- कोरोना से होने वाली मौत पर 4-4 लाख का मुआवजा देना नहीं है संभव.. सर…

दृष्टिगत रखते हुए मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने, तन-मन को सुदृढ़ बनाने तथा योग को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करने हेतु मुख्यमंत्री एवं मंत्री, समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्चुअल योग मैराथन में राज्य के समस्त नागरिकों की सहभागिता का आह्वान किया गया है। इसी कड़ी में वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने आॅनलाइन पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। पंजीकृत समस्त प्रतिभागियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा ई-प्रमाण-पत्र ऑनलाइन प्रदान किये जाएंगे। राज्य के समस्त जिलों के पंजीकृत प्रथम 100 प्रतिभागियों को योगा टी-शर्ट भी दी गई है।

पढ़ें- नहीं रहीं प्लेबैक सिंगर टप्पू मिश्रा, कोरोना से हारी जिंदगी की जंग

यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर एकाउंट में होगा सीधा प्रसारण

सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिनांक 21 जून 2021 को समय प्रातः 6.45 से 22 जून 2021 प्रातः 7 बजे तक (कुल 24 घण्टे) समाज कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज एवं टिव्टर एकाउंट पर किया जाएगा।

पढ़ें- Case on Pornhub website : इस पोर्न वेबसाइट को बड़ा…

कार्यक्रम के अनुसार 21 जून को प्रातः 6.45 से 7 बजे तक योगाभ्यास आरंभ करने के पूर्व आयोग प्रशिक्षकों द्वारा सामान्य दिशा-निर्देश, प्रातः 7 से 8 बजे तक आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार किए छत्तीसगढ़ योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) का अभ्यास, प्रातः 8 से 9 बजे तक अतिविशिष्टजनों का योग करते हुए वीडियो संदेश का प्रसारण एवं 21 जून को प्रातः 9 बजे से 22 जून 2021 तक प्रातः 7 बजे तक जिलों से प्राप्त वीडियो क्लीप का प्रसारण किया जाएगा। सोशल मीडिया लिंक समाज कल्याण यू-ट्यूब

 
Flowers