आगरा में पर्यटक से अभद्रता का आरोपी दरोगा लाइन हाजिर |

आगरा में पर्यटक से अभद्रता का आरोपी दरोगा लाइन हाजिर

आगरा में पर्यटक से अभद्रता का आरोपी दरोगा लाइन हाजिर

:   Modified Date:  February 27, 2024 / 10:28 PM IST, Published Date : February 27, 2024/10:28 pm IST

आगरा (उप्र), 27 फरवरी (भाषा) आगरा में एटीएम बूथ में पयर्टक के साथ कथित रूप से गाली-गलौज करने को लेकर एक दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पर्यटक के साथी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट कर दिया था। ताजमहल के पूर्वी गेट से जुड़े रास्ते पर एचडीएफसी बैंक का एटीएम है।

सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया कि शिकायत के अनुसार ताज सुरक्षा में तैनात दरोगा ओमवीर सिंह पर आरोप है कि रात्रि ड्यूटी के दौरान वह रुपये निकालने एटीएम गये थे, इसी बीच हरियाणा के प्रतीक गांधी भी एटीएम में घुस रहे थे।

अहमद के मुताबिक इसी बात पर अंदर में पहले से मौजूद दरोगा से प्रतीक का विवाद हो गया तथा दरोगा ने पर्यटक से माफी मांगी ।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है तथा विभागीय जांच भी करायी जा रही है।

भाषा सं

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)