Case Registered on A Person Who Sale Street Dog Blood on ten Thousnad

Dog Blood Price: कुत्तों के खून की तस्करी करता था ये युवक, 10000 रुपए लेता था कीमत, सामने आया होश उड़ा देने वाला मामला

Street Dog Blood on Thousnad: कुत्तों के खून की तस्करी करता था ये युवक, 10000 रुपए लेता था कीमत, सामने आया होश उड़ा देने वाला मामला

Edited By :   Modified Date:  May 24, 2024 / 02:12 PM IST, Published Date : May 24, 2024/2:10 pm IST

बरेली: Street Dog Blood on Thousnad अब तक आपने इंसानों के खून की दलाली का मामला सुना होगा, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि कुत्तों की खून की भी दलाली हो रही है। हैरानी की बात तो ये है कि कुत्ते के खून के बदले दलालों को मोटी रकम का भुगतान किया जा रहा है। फिलहाल कुत्ते की दलाली करने वाले के खिलाफ मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Read More: Bangladeshi MP News: मुंबई के कसाई ने उतारी सांसद के लाश की खाल.. हड्डियों के किये बारीक टुकड़े.. सबूत मिटाने का तरीका जानकर काँप जाएगी आपकी रूह

Street Dog Blood on Thousnad मिली जानकारी के अनुसार आलमगिरिगंज निवासी वैभल शर्मा के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इलाके के करीब 10000 कुत्तों को पकड़कर उनका खून निकालकर बेचा है। कुत्तो के खून के बदले उसे 5 से 10000 रुपए तक मिलते थे।

Read More: Bareilly News: चोरी हुआ जज साहब का पालतू कुत्ता, जांच में जुटी पुलिस, 14 लोगों पर FIR दर्ज 

कुत्तों का खून निकालकर बेचने वाली सूचना के बाद पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब पुलिस को यह भी पता लगाना है कि क्या वाकई में खून निकालकर बेचा जा रहा है। या ये एक महज अफवाह है। क्योंकि कुत्तों का खून निकालकर कहां इस्तेमाल में लिया जाता है, किस वस्तु में कुत्ते के खून का प्रयोग होता है। यह अहम सवाल है। ऐसे में पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

Read More: Share Market Live Updates 24 May: मार्केट खुलते ही शेयर बाजार में बना नया इतिहास, सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर पर तो, नि​फ्टी ने भी लगाई ताबड़तोड़ छलांग