बिहार में भाजपा विधायक के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान नकदी बांटने का मामला दर्ज |

बिहार में भाजपा विधायक के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान नकदी बांटने का मामला दर्ज

बिहार में भाजपा विधायक के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान नकदी बांटने का मामला दर्ज

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 11:29 PM IST, Published Date : May 24, 2024/11:29 pm IST

मुजफ्फरपुर, 24 मई (भाषा) बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के लिए रोड शो के दौरान कथित तौर पर नकदी बांटने की शिकायत पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के मुताबिक साहेबपुर के विधायक राजू कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत वैशाली लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) के उम्मीदवार विजय कुमार शुक्ला ने की थी।

शिकायत के अनुसार विधायक लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के रोड शो के दौरान लोगों के बीच नकदी बांटते हुए दिखे थे। चिराग वैशाली से उम्मीदवार और मौजूदा सांसद वीणा देवी के लिए प्रचार कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि मामला आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन से जुड़ा है इसलिए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है।’’

इस बीच, भाजपा विधायक ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दावा किया कि उन्होंने एक पार्टी कार्यकर्ता को पानी की कुछ बोतलें लाने के लिए पैसे दिए थे लेकिन प्रतिद्वंद्वियों ने इस घटना पर ‘‘ओछी राजनीति’’ की।

भाषा अनवर आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)