गायकी का कोहिनूर थी लता, उनकी आवाज कभी खामोश नहीं होगी : शायर नवाज देवबंदी |

गायकी का कोहिनूर थी लता, उनकी आवाज कभी खामोश नहीं होगी : शायर नवाज देवबंदी

गायकी का कोहिनूर थी लता, उनकी आवाज कभी खामोश नहीं होगी : शायर नवाज देवबंदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : February 6, 2022/10:09 pm IST

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), छह फरवरी (भाषा) स्वरकोकिला लता मंगेशकर के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी ने कहा कि ‘लता गायकी का कोहिनूर थीं और उनकी आवाज कभी खामोश नहीं होगी।’

देवबंदी ने कहा, ‘‘लता का निधन फिल्मी दुनिया या गायकी का नहीं बल्कि मुल्क की धरोहर का नुकसान है।’’

सुर सम्राज्ञी के सरल जीवन की प्रशंसा करते हुए शायर ने कहा, ‘‘लता ने जिस पाकिजगी के साथ अपनी जिंदगी गुजारी, ऐसी जिंदगी विरले ही गुजार सकते हैं। वह भारत के माथे का ताज, इतिहास की धरोहर और करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन थीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लता जैसा बड़ा फनकार अपनी निजी जिंदगी में इतना सादा हो सकता है देखकर हैरत होती थी।’’

भाषा सं अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)