जर्मनी में आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत, दो घायल |

जर्मनी में आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

जर्मनी में आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 04:09 PM IST, Published Date : May 16, 2024/4:09 pm IST

बर्लिन, 16 मई (एपी) पश्चिमी जर्मनी में बृहस्पतिवार को एक आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा कि डसेलडोर्फ में इमारत के एक हिस्से में रात के दौरान आग लग गयी। आग प्रवेश द्वार और दूसरी मंजिल तक फैल गई। अग्निशमन कर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से कई लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाला।

अग्निशमन विभाग ने कहा कि 16 लोगों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

एपी शुभम प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)