अमेरिका-चीन तनाव को कम करने के लिए बीजिंग पहुंचे ब्लिंकन ने शुरू की बैठकें |

अमेरिका-चीन तनाव को कम करने के लिए बीजिंग पहुंचे ब्लिंकन ने शुरू की बैठकें

अमेरिका-चीन तनाव को कम करने के लिए बीजिंग पहुंचे ब्लिंकन ने शुरू की बैठकें

:   Modified Date:  June 18, 2023 / 08:17 PM IST, Published Date : June 18, 2023/8:17 pm IST

बीजिंग, 18 जून (एपी) अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को बीजिंग में उच्च स्तरीय कूटनीतिक वार्ताओं का दौर शुरू किया जिनका मकसद अमेरिका-चीन के बीच काफी बढ़ चुके तनाव को कम करने की कोशिश करना है।

ब्लिंकन ने चीन के विदेश मंत्री छिन कांग के साथ बैठक कर अपनी यात्रा की आधिकारिक शुरुआत की। दोनों के रात्रिभोज पर भी चर्चा करने की संभावना है।

वह सोमवार को कांग से दोबारा बातचीत करने के अलावा चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी और संभवत: राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी चर्चा करेंगे।

‘दियोयुताई स्टेट गेस्टहाउस’ में बैठक शुरू होने पर न तो ब्लिंकन और न ही छांग ने पत्रकारों से कोई ठोस बातचीत की।

चीन की राजधानी में ब्लिंकन की उपस्थिति के बावजूद दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मौजूद जटिल मुद्दों पर कोई भी महत्वपूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि हाल के वर्षों में अमेरिका और चीन के रिश्तों में तल्खी और बढ़ी है।

वैश्‍विक सुरक्षा और स्‍थायित्‍व पर प्रभाव डालने वाले कई मुद्दों पर असहमति को लेकर दोनों देशों के बीच शत्रुता और आरोप-प्रत्यारोप तेजी से बढ़े हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद से ब्लिंकन चीन की यात्रा करने वाले सर्वोच्च स्तर के पहले अमेरिकी अधिकारी हैं। वह पिछले पांच वर्षों में बीजिंग की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हैं।

बाइडन और शी पिछले साल बाली में एक बैठक में ब्लिंकन के दौरे पर सहमत हुए थे। हालांकि, अमेरिका के हवाई क्षेत्र में चीन का कथित जासूसी गुब्बारा नजर आने के बाद फरवरी में ब्लिंकन ने अपनी चीन की यात्रा रद्द कर दी थी।

दोनों देशों के बीच असहमति और संभावित टकराव के बिंदुओं की फेहरिस्त लंबी है जिसमें ताइवान के साथ व्यापार, चीन तथा हांगकांग में मानवाधिकार की स्थिति से लेकर दक्षिण चीन सागर में चीन की सैन्य मौजूदगी और यूक्रेन-रूस युद्ध जैसे मुद्दे शामिल हैं।

ब्लिंकन हिरासत में लिए गए अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने और अमेरिका में मादक द्रव्य संकट को बढ़ावा देने वाले ‘फेंटानिल’ (एक प्रकार का मादक द्रव्य) अवयवों के उत्पादन और निर्यात को रोकने के वास्ते कदम उठाने के लिए भी चीन पर दबाव डालेंगे।

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि ब्लिंकन इनमें से प्रत्येक बिंदु को उठाएंगे, हालांकि किसी भी पक्ष ने अपने मौजूदा रुख से हटने का संकेत नहीं दिया है।

एपी प्रशांत शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)