अस्सी देशों ने किसी भी शांति समझौते का आधार यूक्रेन की ‘‘क्षेत्रीय अखंडता’’ होने का आह्वान किया |

अस्सी देशों ने किसी भी शांति समझौते का आधार यूक्रेन की ‘‘क्षेत्रीय अखंडता’’ होने का आह्वान किया

अस्सी देशों ने किसी भी शांति समझौते का आधार यूक्रेन की ‘‘क्षेत्रीय अखंडता’’ होने का आह्वान किया

:   Modified Date:  June 16, 2024 / 07:09 PM IST, Published Date : June 16, 2024/7:09 pm IST

ओबबुर्गेन, 16 जून (एपी) अस्सी देशों ने संयुक्त रूप से रविवार को आह्वान किया कि रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी भी शांति समझौते का आधार यूक्रेन की ‘‘क्षेत्रीय अखंडता’’ हो।

स्विट्जरलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शांति शिखर सम्मेलन में हालांकि कुछ प्रमुख विकासशील देश शामिल नहीं हुए।

सम्मेलन का आयोजन स्विट्जरलैंड के बर्गेनस्टॉक रिसॉर्ट में किया गया था। रूस को सम्मेलन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था।

सम्मेलन में मौजूद कई लोगों ने उम्मीद जताई कि रूस शांति की रूपरेखा पर चर्चा में शामिल हो सकता है।

एपी देवेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)