पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चार आतंकवादी, तीन नागरिक मारे गए |

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चार आतंकवादी, तीन नागरिक मारे गए

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चार आतंकवादी, तीन नागरिक मारे गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : March 22, 2022/12:27 am IST

पेशावर, 21 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में कम से कम चार आतंकवादी और तीन नागरिक मारे गए। यह जानकारी पाकिस्तानी सेना ने दी।

सेना की मीडिया इकाई ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि मुठभेड़ उस समय हुई जब प्रांत के बाजौर कबायली जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया। उसने कहा कि दो सैनिक भी मारे गए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने विस्फोटक और हथियार भी जब्त किए हैं।

इसने कहा कि सुरक्षा बलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए इलाके में व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)