हिमालयी देशों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान : आईसीआईएमओडी |

हिमालयी देशों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान : आईसीआईएमओडी

हिमालयी देशों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान : आईसीआईएमओडी

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 12:45 AM IST, Published Date : May 16, 2024/12:45 am IST

काठमांडू, 15 मई (भाषा) विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि भारत, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और पाकिस्तान के अधिकतर इलाकों में तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है तथा बारिश भी सामान्य से ज्यादा होने की संभावना है।

इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटेग्रेटिड माउंटेन डेवलपमेंट (आईसीआईएमओडी) ने जून से सितंबर के अपने पूर्वानुमान में यह जानकारी दी है।

उसने कहा कि पिछले महीने समूचे क्षेत्र में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ा है जिस वजह से स्कूलों को बंद करना पड़ा, फसलें प्रभावित हुईं और जंगलों में आग लगने की घटनाएं हुईं।

आईसीआईएमओडी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इस महीने मानसून-पूर्व बारिश ने दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों को राहत प्रदान की है, लेकिन यह राहत अस्थायी ही है।

भाषा शफीक नोमान

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)