भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी को रिश्वतखोरी और कर चोरी के जुर्म में सजा |

भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी को रिश्वतखोरी और कर चोरी के जुर्म में सजा

भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी को रिश्वतखोरी और कर चोरी के जुर्म में सजा

:   Modified Date:  April 20, 2024 / 01:09 PM IST, Published Date : April 20, 2024/1:09 pm IST

वाशिंगटन, 20 अप्रैल (भाषा) भारतीय-अमेरिकी एक व्यवसायी को रिश्वतखोरी और कर चोरी के जुर्म में 18 महीने की परिवीक्षा और 200 घंटे की सामुदायिक सेवा की सजा सुनाई गई है। अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

अरमान आमिरशाही (46) कई रिश्वतखोरी संबंधी कई दीर्घकालिक योजनाओं में शामिल था। इन योजनाओं को मैरीलैंड स्थित कैपिटल हाइट्स के एंथनी मेरिट और ‘डीसी ऑफिस ऑफ टैक्स एंड रेवेन्यू’ (ओटीआर) के पूर्व प्रबंधक विंसेंट स्लेटर ने बनाया था।

योजनाओं के तहत आमिरशाही के अलावा चार्ल्स झोउ, आंद्रे डी मोया और दावूद जाफरी नामक कारोबारियों ने व्यापार करों से बचने के लिए बिचौलिए मेरिट के जरिए स्लेटर को रिश्वत दी।

आमिरशाही ने जनवरी 2019 में अपना अपराध स्वीकार किया था।

भाषा

योगेश सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)