इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के कारण आसपास के लोग घर-बार छोड़कर गये, एक हवाई अड्डा बंद |

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के कारण आसपास के लोग घर-बार छोड़कर गये, एक हवाई अड्डा बंद

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के कारण आसपास के लोग घर-बार छोड़कर गये, एक हवाई अड्डा बंद

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 06:26 PM IST, Published Date : April 18, 2024/6:26 pm IST

मानदो (इंडोनेशिया), 18 अप्रैल (एपी) इंडोनेशिया में एक ज्वालामुखी फटने के बाद प्रशासन ने बृहस्पतिवार को एक हवाई अड्डा बंद कर दिया और उस ज्वालामुखी के आसपास रहने वाले लोग फैलते राख, गिरते चट्टानों, गर्म बादल और सुनामी की आशंका के मद्देनजर अपने घर-बार छोड़कर चले गये।

सुलावेशी द्वीप के उत्तरी हिस्से में स्थित ‘माउंट रूआंग’ में बुधवार को ज्वालामुखी से कम से कम पांच बार भारी मात्रा में लावा बाहर निकला। उसके बाद ‘सेंटर फोर वोलकैनोलोजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन’ ने उच्चतम स्तर का अलर्ट जारी किया और आगे भी लावा निकलने के संकेत दिये।

ज्वालामुखी उद्गम केंद्र से बृहस्पतिवार को भी लगाातार धुंआ निकलता रहा, जो 500 मीटर से अधिक ऊंचाई तक पहुंचा।

लोगों को इस पर्वतीय स्थल से कम से कम छह किलोमीटर दूर रहने का आदेश दिया गया है। प्रभावित क्षेत्र में 11,000 लोग रहते हैं और उन्हें वहां से चले जाने को कहा गया है। कम से कम 800 लोग चले गये हैं।

मानदो में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि ज्वालामुखी उद्गम केंद्र से हवा में राख फैल रही है।

एपी राजकुमार सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)